सोमवार, जनवरी 19, 2026
10.2 C
London

Bharatpur News: भरे मंच पर भिड़ गए विधायक और पूर्व विधायक, भाषण को लेकर जमकर हुई तू-तू मैं-मैं

Bharatpur News: राजस्थान के भरतपुर में रविवार को एक सार्वजनिक कार्यक्रम अखाड़े में तब्दील हो गया। रूपवास कस्बे में बसंत पशु मेले का उद्घाटन समारोह चल रहा था। इसी दौरान बयाना से निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत और बीजेपी के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच मंच पर ही तीखी नोकझोंक हुई। भाषण देने के क्रम को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत करवाया।

भाषण को लेकर बिगड़ी बात

मेला उद्घाटन कार्यक्रम में विधायक ऋतु बनावत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई थीं। वहीं, पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह और बीजेपी के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल विशिष्ट अतिथि थे। मंच पर बीजेपी के कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन भाषण देने की बारी आते ही माहौल गरमा गया। दोनों नेता इस बात पर उलझ गए कि सभा को पहले कौन संबोधित करेगा और आखिरी में कौन बोलेगा।

यह भी पढ़ें:  Sarkari Naukri: हिमाचल में अब 'जॉब ट्रेनी' कहलाएंगे अनुबंध कर्मचारी, सीएम सुक्खू का बड़ा ऐलान

पूर्व विधायक ने बताया पूरा घटनाक्रम

बीजेपी के पूर्व विधायक बच्चू सिंह बंशीवाल ने घटना के बाद अपना पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि विधायक ऋतु बनावत चाहती थीं कि सबसे पहले मैं (बच्चू सिंह) भाषण दूं। इसके बाद कांग्रेस नेता अमर सिंह बोलें और अंत में वह खुद भाषण दें। बंशीवाल ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले बोलने से इनकार कर दिया। इसी बीच ऋतु बनावत के पति ऋषि बंसल ने दखल दिया। इसके बाद बच्चू सिंह और ऋषि बंसल के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते बहस में बदल गई।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: बिंदल का सुक्खू सरकार पर बड़ा हमला, बोले- जश्न के नाम पर जनता को ठग रही कांग्रेस

प्रोटोकॉल पर अटकी थी बात: ऋतु बनावत

इस पूरे विवाद पर विधायक ऋतु बनावत ने भी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि वहां कोई बड़ा झगड़ा नहीं था, बल्कि प्रोटोकॉल को लेकर चर्चा हुई थी। ऋतु बनावत के अनुसार, कार्यक्रम में यह तय किया गया था कि पूर्व कांग्रेस विधायक अमर सिंह के बाद बच्चू सिंह बंशीवाल भाषण देंगे। बंशीवाल चाहते थे कि सभी लोग अपनी बात रखें। बस इसी व्यवस्था और प्रोटोकॉल को लेकर थोड़ी बहस हुई थी।

Hot this week

मर्दों की खोई ताकत लौटा देंगी ये 4 चीजें, असर देख रह जाएंगे दंग!

Himachal News: आज के दौर में खराब लाइफस्टाइल और...

Maharashtra Election: ‘स्याही मिट रही तो क्या ऑयल पेंट लगाएं?’ फडणवीस का राज ठाकरे को करारा जवाब

Nagpur News: महाराष्ट्र में वोटिंग के बीच सियासी घमासान...

Related News

Popular Categories