शनिवार, दिसम्बर 27, 2025

सावधान! ATM में ‘मदद’ के बहाने 7 मिनट में खाली हुआ अकाउंट, CCTV में कैद हुई शातिर की करतूत

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं से ठगी का एक बड़ा समाचार सामने आया है। शहर के एक नामी बैंक के एटीएम में शातिर ठग ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने मदद करने के बहाने एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल लिया। इसके बाद उसने महज 7 मिनट के अंदर खाते से 32 हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

बातों में उलझाकर बदला कार्ड

जानकारी के मुताबिक, फटोह पंचायत के निवासी दीपक वर्मा ने पैसे निकालने के लिए दो युवकों को अपना कार्ड दिया था। एटीएम में लेनदेन के दौरान वे कुछ उलझन में फंस गए। तभी बाहर खड़ा एक युवक मदद के बहाने अंदर आया। उसने बातचीत के दौरान बड़ी चालाकी से एटीएम कार्ड बदल दिया। इसके बाद वह वहां से निकल गया और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लिए। दीपक के हाथ में जो कार्ड आया, वह पंजाब की किसी महिला का है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल में कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद होगा मंत्रिमंडल विस्तार, सुक्खू ने की हाईकमान से चर्चा

वायरल वीडियो से खुलेगा राज

खाते से पैसे कटने का मैसेज आते ही दीपक के होश उड़ गए। यह समाचार मिलते ही उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अब एटीएम में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी की पहचान जल्द हो जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एटीएम में किसी अजनबी की मदद न लें और अपना पिन कोड गुप्त रखें।

यह भी पढ़ें:  पेशाब कांड; सवर्णों ने दलितों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की घोषणा की, भीम आर्मी पर लगाए पैसा वसूलने के आरोप
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News