शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बेंगलुरु में 40 स्कूलों को मिले बम धमकी वाले ईमेल, छात्रों में फैली दहशत; पुलिस ने शुरू की जांच

बेंगलुरु के 40 निजी स्कूलों को बम धमकी भरे ईमेल मिले। पुलिस ने तलाशी शुरू की, स्कूल खाली कराए गए। कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जांच जारी है। दिल्ली में भी 20 स्कूलों को ऐसी धमकियां मिलीं।

Share

Bengaluru News: बेंगलुरु के 40 निजी स्कूलों को शुक्रवार सुबह बम धमकी भरे ईमेल मिले। धमकी में कथित तौर पर विस्फोटक उपकरणों की बात कही गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। स्कूलों को खाली कराया गया। बम निरोधक और श्वान दस्तों ने तलाशी ली। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अभिभावकों और छात्रों में दहशत फैल गई। पुलिस ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पुलिस ने बम निरोधक दस्तों को तैनात किया। राजराजेश्वरी नगर और केंगेरी जैसे क्षेत्रों के स्कूलों में तलाशी हुई। अधिकारियों ने बताया कि धमकियां सुबह 5:30 से 6:15 बजे के बीच मिलीं। ईमेल में विस्फोटकों को काले बैग में छिपाने का दावा किया गया। जांच में अभी तक कोई खतरा नहीं मिला। पुलिस ने स्कूलों से शिकायतें दर्ज कीं। साइबर क्राइम यूनिट ईमेल के मूल स्रोत का पता लगा रही है।

यह भी पढ़ें:  2025 की फूड ट्रेंड्स: इडली से लेकर पॉर्नस्टार मार्टिनी तक, ये हैं इस साल के सबसे चर्चित व्यंजन

दिल्ली में भी धमकी की घटनाएं

दिल्ली में 20 से अधिक स्कूलों को शुक्रवार को बम धमकी भरे ईमेल मिले। जांच में ये धमकियां झूठी निकलीं। पुलिस ने स्कूलों को खाली करवाया। 14 जुलाई को भी दिल्ली के तीन स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली थीं। बेंगलुरु में 2023 में 70 स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं, जो बाद में झूठी साबित हुईं। पुलिस अब इन घटनाओं के पीछे के पैटर्न की जांच कर रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

बेंगलुरु में बम धमकी की घटनाएं नई नहीं हैं। दिसंबर 2023 में 70 स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे। जांच में कोई खतरा नहीं पाया गया। 2022 में एक स्कूल को धमकी भेजने वाला छात्र निकला। पुलिस ने बताया कि कई मामलों में वीपीएन का इस्तेमाल कर ईमेल भेजे गए। साइबर विशेषज्ञ अब इन धमकियों के पीछे के मकसद और स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें:  कुत्ते के काटने की घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया सुओ मोटो एक्शन, जानें क्यों
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News