शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

बेंगलुरु: पुलिस का बड़ा एक्शन, 1.75 करोड़ का लाल चंदन जब्त, 5 तस्कर गिरफ्तार

Share

Bengaluru News: बेंगलुरु पुलिस ने लकड़ी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 1.75 करोड़ रुपये का कीमती लाल चंदन जब्त किया है। यह कार्रवाई शहर में दो अलग-अलग जगहों पर हुई है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया है। यह लाल चंदन आंध्र प्रदेश से बेंगलुरु लाया जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है।

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

पुलिस को तस्करी के बारे में पक्की खबर मिली थी। सूचना थी कि लाल चंदन से लदे वाहन बेंगलुरु की सीमा में घुसने वाले हैं। इसके बाद पुलिस टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाला। पुलिस ने हुलीमावु और आरटी नगर थाना क्षेत्रों में घेराबंदी की। वहां संदिग्ध वाहनों को रोका गया। तलाशी लेने पर गाड़ियों से भारी मात्रा में लाल चंदन बरामद हुआ। यह लकड़ी अवैध रूप से शहर में लाई जा रही थी।

यह भी पढ़ें:  Labour Law: 21 नवंबर से बदल जाएंगे नौकरी के नियम, सैलरी और छुट्टियों पर होगा बड़ा असर

आंध्र प्रदेश से जुड़े हैं तार

पुलिस आयुक्त सीमंथ कुमार सिंह ने मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ी की कुल कीमत 1.75 करोड़ रुपये है। जांच में सामने आया कि यह खेप आंध्र प्रदेश से आ रही थी। एक गाड़ी का माल तमिलनाडु भेजा जाना था। वहीं, दूसरे वाहन का माल बेंगलुरु में ही उतारा जाना था। पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल चार वाहनों को भी जब्त कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि गिरोह के अन्य लोगों को पकड़ा जा सके।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: नशा तस्करी से बने आलीशान मकानों पर पुलिस ने चलाया बुलडोजर, जानें कौन-कौन है आरोपी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News