रविवार, जनवरी 18, 2026
6.7 C
London

बंगाल को मिली 3 नई ‘अमृत भारत’ ट्रेनों की सौगात! 830 करोड़ की परियोजनाओं से बदलेगी तस्वीर

West Bengal News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दूसरे दिन राज्य को विकास की बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम का सबसे प्रमुख आकर्षण तीन नई ‘अमृत भारत एक्सप्रेस’ ट्रेनें हैं. प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इन परियोजनाओं से बंगाल की कनेक्टिविटी और अर्थव्यवस्था को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद है.

किन रूटों पर दौड़ेंगी नई ट्रेनें?

प्रधानमंत्री आज जिन तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत कर रहे हैं, वे देश के प्रमुख शहरों को जोड़ेंगी. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें निम्नलिखित रूटों पर चलेंगी:

  • कोलकाता (हावड़ा) – आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
  • कोलकाता (सियालदह) – बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस
  • कोलकाता (संतरागाछी) – ताम्बरम अमृत भारत एक्सप्रेस
    इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने चार अन्य अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई थी. इनमें सिलीगुड़ी और उत्तरी बंगाल को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल थीं.
यह भी पढ़ें:  आधार फ्रॉड: नया QR कोड बताएगा असली-नकली आधार कार्ड, जानें पूरी डिटेल

बालागढ़ बनेगा आधुनिक बिजनेस हब

रेलवे के अलावा पीएम मोदी बालागढ़ में एक अहम प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. यहां ‘विस्तारित बंदरगाह द्वार प्रणाली’ का निर्माण किया जाएगा. यह प्रोजेक्ट लगभग 900 एकड़ क्षेत्र में फैला है. बालागढ़ को एक आधुनिक कार्गो हैंडलिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसकी क्षमता करीब 27 लाख टन प्रति वर्ष होगी. यहां कंटेनर और सूखे माल के लिए दो अलग-अलग जेट्टी बनाई जाएंगी.

कोलकाता को जाम और प्रदूषण से मुक्ति

इस परियोजना का सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा. बालागढ़ टर्मिनल शुरू होने से भारी मालवाहक गाड़ियां शहर के अंदर नहीं आएंगी. इससे कोलकाता की सड़कों पर भीड़ और प्रदूषण दोनों कम होगा. सड़क सुरक्षा भी बढ़ेगी. इसके अलावा, बेहतर लॉजिस्टिक्स सुविधा मिलने से छोटे और मध्यम उद्योगों (MSME) और किसानों को अपना माल भेजने में आसानी होगी. सरकार का दावा है कि इन परियोजनाओं से क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे.
बंगाल को मिली 3 नई अमृत भारत ट्रेनें!

यह भी पढ़ें:  Congress: 2014 में कांग्रेस की हार के पीछे CIA और मोसाद? उन्होंने मोदी को बनाया पीएम; पूर्व सांसद के दावे से मचा हड़कंप

Hot this week

Related News

Popular Categories