9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

बस के सफर में युवती से की दोस्ती, लॉज में ले जाकर किया रेप, अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर वसूले 16 लाख

Maharashtra News: महाराष्ट्र के पुणे में एक 27 साल की महिला के साथ जान-पहचान बढ़ाकर पहले उसे एक लॉज में लाया. ड्रिंक में नशे की गोली मिलाकर पिलाई. फिर रेप किया. रेप करते वक्त ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग की और तस्वीरें उतारी.

उन्हें वायरल करने की धमकी देते हुए 16 लाख रुपए वसूल लिए. आरोपी की उस महिला से पहचान बस में हुई थी. इसी पहचान का फायदा उठाकर उसने लॉज में साथ खाना खाने के बहाने से बुलाया था. पुणे के शिवाजी नगर पुलिस थाने में महिला की शिकायत पर आरोपी फईम नईम सैयद को अरेस्ट कर लिया गया है.

आरोपी पुणे से सटे पिंपरी के नेहरुनगर का रहने वाला है. उसकी उम्र 33 साल है. पीड़िता पुणे से बाहर परगाव की रहने वाली है. वह किताबें खरीदने के लिए बस से पुणे आ रही थी. इसी सफर में उसकी आरोपी के साथ पहचान हुई. दोनों ने एक-दूसरे को अपना मोबाइल नंबर दिया. फिर दोनों में बातचीत शुरू हुई. पिछले साल 2 नवंबर को वह फिर पुणे आई थी. पुणे में उसने किताबें खरीदीं.

बस के सफर में की दोस्ती, फिर लॉज ले जाकर इज्जत लूट ली

इस दौरान उसने आरोपी फईम से संपर्क किया. फईम ने साथ खाना खाने का ऑफर दिया और फिर उसे जंगली महाराज के रास्ते में एक रेस्टोरेंट ले गया. यहां उसने उसे कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली मिला दी. इसके बाद वह महिला को एक लॉज में ले गया. वहां उसने महिला के साथ बलात्कार किया. ऐसा करते हुए उसने तस्वीरें उतारीं और ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली.

वीडियो वायरल करने की दी धमकी, 16 लाख से ज्यादा की रकम वसूल ली

इसके बाद जब महिला अपने घर पहुंची तो फईम ने उसे कॉल किया और अपना असली चेहरा उजागर किया. उसने वो सारी रिकॉर्डिंग भेजकर उसे वायरल करने की धमकी देने लगा. अपनी इज्जत की खातिर महिला ने एक बैंक से कर्ज लेकर उसे 16 लाख 86 हजार रुपए दे दिए. इसके बाद भी फईम की हरकतें बंद नहीं हुई और धमकियों का सिलसिला जारी रहा तो महिला ने पुणे के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी. पुणे पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

Latest news
Related news