25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन ने दिखाया अदभुत नजारा, आप भी देखें वीडियो

World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर पूरी दुनिया बेताब है. खासकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस तो बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब मैच होगा, जो ये बताएगा कि इस बार का विश्व कप विजेता कौन है?

इस बार का वर्ल्ड कप कई मायनों में खास है. पहला तो ये कि साल 2011 के बाद ये पहला मौका है जब भारतीय टीम खिताब के इतने करीब है और दूसरा ये कि मैच को लेकर एकदम खास तरह की तैयारियां की गई हैं. इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन्स ने गजब की कलाकारी दिखाई है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये नजारा देख कर यकीनन हर भारतीय का दिल खुश हो जाएगा.

- विज्ञापन -

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैकड़ों ड्रोन्स ने मिलकर कैसे आसमान में भारत का नक्शा और झंडा बनाया है. इतना ही नहीं, ड्रोन्स ने शानदार तरीके से कप की तस्वीर भी बनाई है. इसके अलावा भी ड्रोन्स के इस्तेमाल से स्टेडियम में कई तरह की कलाकारी की गई है, जो शानदार है. इस ड्रोन शो वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘विश्व कप 2023 फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ड्रोन शो’.

महज 34 सेकंड के इस शानदार वीडियो को अब तक एक लाख 70 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 7 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. ये ड्रोन शो देख कर कोई कह रहा है कि ‘फाइनल तो भारत ही जीतेगा’, तो कोई कह रहा है कि ‘क्या शानदार नजारा है’.

जानकारी के मुताबिक, मैच के बाद भी आसमान में ड्रोन शो होगा. करीब 1200 ड्रोन शानदार कलाकारी दिखाएंगे और ये सब मैच के बाद विजेता टीम की ताजपोशी के बाद होगा. इसके अलावा स्टेडियम में आतिशबाजी तो देखने को मिलेगी ही.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -