Lifestyle Desk: महंगे स्किनकेयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करने के बाद भी चेहरे पर निखार नहीं आ रहा? क्या क्रीम लगाने पर स्किन डल पड़ रही है या जलन हो रही है? अगर हां, तो गलती प्रोडक्ट्स में नहीं, आपके इस्तेमाल के तरीके में है। डर्मेटोलॉजिस्ट के अनुसार, कुछ चीजें धूप के संपर्क में आते ही त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं। सही ब्यूटी टिप्स को फॉलो न करना चेहरे को जला सकता है। कुछ इंग्रीडिएंट्स रात में जादू करते हैं, लेकिन दिन में वे स्किन के दुश्मन बन जाते हैं।
रेटिनॉल (Retinol)
रेटिनॉल को एंटी-एजिंग का पावरहाउस माना जाता है। यह झुर्रियां कम करता है। लेकिन दिन में इसका इस्तेमाल खतरनाक है। सूरज की रोशनी में यह तुरंत कमजोर पड़ जाता है। यह त्वचा पर एक नई और नाजुक परत लाता है। धूप लगने पर यह नई स्किन डैमेज हो जाती है। इसलिए रेटिनॉल वाले सीरम या क्रीम हमेशा रात में ही लगाएं।
ग्लाइकॉलिक और लैक्टिक एसिड (AHAs)
ये एसिड डेड स्किन को हटाकर चेहरा चमकाते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल सावधानी मांगता है। ये स्किन को काफी संवेदनशील बना देते हैं। अगर आप इन्हें लगाकर धूप में निकलते हैं, तो सनबर्न का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बेहतरीन ब्यूटी टिप्स यही कहते हैं कि केमिकल एक्सफोलिएशन सिर्फ रात में करें। इससे त्वचा को रिकवर होने का पूरा समय मिलता है।
सैलिसिलिक एसिड (Salicylic Acid)
मुहांसों से लड़ने के लिए यह सबसे कारगर उपाय है। यह पोर्स की गहराई से सफाई करता है। लेकिन इसके इस्तेमाल से त्वचा थोड़ी रूखी हो जाती है। इसे लगाकर धूप में जाने से चेहरे पर लालपन और रैशेज आ सकते हैं। स्किन पर जलन भी महसूस हो सकती है। इसे अपने नाइट स्किनकेयर रूटीन का हिस्सा बनाएं।
सिट्रस ऑयल्स (Citrus Oils)
नींबू, संतरा या बरगामोट के तेल ग्लो बढ़ाते हैं। मगर ये ‘फोटोटॉक्सिक’ होते हैं। इसका मतलब है कि ये धूप के साथ मिलकर स्किन पर रिएक्शन करते हैं। इससे चेहरे पर काले धब्बे पड़ सकते हैं। कई बार फफोले भी हो जाते हैं। ऐसे एसेंशियल ऑयल्स का प्रयोग सोने से पहले ही करें।
बेंजोयल पेरोक्साइड (Benzoyl Peroxide)
यह पिंपल्स को तेजी से सुखाता है। लेकिन यह त्वचा की ऊपरी परत को धूप के प्रति बहुत संवेदनशील बना देता है। दिन में इसे लगाने से चेहरा काला पड़ सकता है या तेज जलन हो सकती है। सुरक्षित और असरदार नतीजों के लिए इसे रात में लगाकर सोएं।

