मंगलवार, दिसम्बर 30, 2025

मनाली जाने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें! जाम में फंसकर न्यू ईयर हुआ ‘खराब’, बर्फ के लिए तरसे लोग

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के मनाली में नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। क्रिसमस के बाद से ही यहां सैलानियों का तांता लगा हुआ है। हालात ये हैं कि जनवरी के पहले हफ्ते तक यहां पैर रखने की जगह नहीं मिलेगी। लाइव स्नोफॉल (Live Snowfall) देखने की चाहत में लोग पहाड़ों का रुख तो कर रहे हैं, लेकिन वहां की अव्यवस्था उनका मूड खराब कर रही है। मनाली की सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

2 किलोमीटर के लिए 2 घंटे का इंतजार

मनाली पहुंचने वाले पर्यटक रोहतांग और आसपास के स्नो पॉइंट्स (Snow Points) की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन वहां पार्किंग और ट्रैफिक मैनेजमेंट की कोई व्यवस्था नहीं है।

  • भारी जाम: आम दिनों में जिस रास्ते को तय करने में 15 मिनट लगते थे, अब वहां डेढ़ से दो घंटे लग रहे हैं।
  • पार्किंग की कमी: जगह न होने के कारण सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी हैं, जिससे रास्ता और तंग हो गया है।
  • वापसी में भी आफत: स्नो पॉइंट्स से वापस लौटते समय भी पर्यटकों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें:  Sarkari Naukri: हिमाचल में पटवारियों की बंपर भर्ती, 645 पदों को मिली मंजूरी

गलत जानकारी और पार्किंग का संकट

रोहतांग के बाद ग्रामफू (Gramphu) स्नो पॉइंट पर्यटकों की पहली पसंद बना हुआ है। यहां पिछले महीनों की जमा हुई बर्फ अब भी मौजूद है। लेकिन यहां भी हालात बेकाबू हैं।
सड़कें बेहद संकरी हैं और दोनों तरफ गाड़ियां खड़ी होने से ट्रैफिक रेंग रहा है। कुछ पर्यटकों ने शिकायत की है कि टैक्सी चालकों ने उन्हें गुमराह किया। उन्हें बताया गया कि ऊपर लाइव स्नोफॉल हो रहा है, लेकिन वहां पहुंचने पर सिर्फ जाम और पुरानी बर्फ ही मिली। इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद हुए।

यह भी पढ़ें:  Vice Admiral Sanjay Vatsayan: हिमाचल के लिए गर्व का क्षण, हमीरपुर के संजय वात्स्यायन बने 47वें उप नौसेना प्रमुख

पुरानी बर्फ से ही चलाना पड़ रहा काम

पर्यटकों के लिए सबसे बड़ी निराशा मौसम को लेकर है। मौसम विभाग ने 30 और 31 दिसंबर को मनाली में बर्फबारी की भविष्यवाणी की थी। लेकिन अभी तक आसमान साफ है।

लाइव स्नोफॉल न होने के कारण पर्यटक पहाड़ों पर जमा पुरानी बर्फ देखकर ही खुश हो रहे हैं। फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें घंटों संघर्ष करना पड़ रहा है। हरियाणा के रेवाड़ी से आए कुछ युवाओं ने बताया कि न्यू ईयर पर महंगे होटल और खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ना आम बात है। लेकिन ट्रैफिक की बदइंतजामी और टैक्सी चालकों की मनमानी ने मज़ा किरकिरा कर दिया है। इसके बावजूद, नए साल के स्वागत के लिए मनाली में भीड़ बढ़ती ही जा रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News