गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

BCCI: करोड़ों का झटका लगने पर भी ‘फुल’ है खजाना! जानिए कहां से आया इतना पैसा?

Share

Mumbai News: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खजाने पर कोई असर नहीं पड़ा है। ड्रीम11 जैसी बड़ी कंपनी ने स्पॉन्सरशिप वापस ले ली है। इसके बावजूद बोर्ड मालामाल है। आईसीसी (ICC) से मिलने वाले पैसे में भी कमी आई है। फिर भी BCCI की कमाई कम नहीं हुई। बोर्ड ने अपनी सूझबूझ से इस घाटे की भरपाई कर ली है।

एडिडास और अपोलो टायर्स ने संभाला मोर्चा

ड्रीम11 ने अगस्त में 358 करोड़ रुपये की डील तोड़ दी थी। सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून (2025) बनाया था। इससे रियल मनी गेमिंग पर रोक लग गई। इसके बाद भी BCCI ने हार नहीं मानी। बोर्ड ने एडिडास के साथ महंगी जर्सी स्पॉन्सरशिप डील साइन की। बाद में अपोलो टायर्स के साथ भी करार किया गया। इससे पुराने घाटे की पूरी भरपाई हो गई।

यह भी पढ़ें:  US Visa: अमेरिका ने पंजाबी ट्रक ड्राइवरों के नए वीजा पर लगाई रोक, 1.5 लाख ड्राइवरों का क्या होगा

अगले साल होगी 8,963 करोड़ की कमाई

संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया ने बजट का ड्राफ्ट पेश किया। इसमें वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए कुल आय 8,963 करोड़ रुपये आंकी गई है। हालांकि, यह पिछले साल से थोड़ा कम है। इसका कारण आईसीसी इवेंट्स से मिलने वाले शेयर में कमी है। फिर भी ब्याज से होने वाली कमाई 1,500 करोड़ रुपये रहेगी। यह पिछले साल के 1,368 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा है।

टैक्स में जाएंगे 3,320 करोड़ रुपये

एपेक्स काउंसिल को बताया गया कि BCCI का जनरल फंड अब 11,346 करोड़ रुपये हो गया है। पहले यह 7,988 करोड़ रुपये था। इस साल बोर्ड को 3,358 करोड़ रुपये का सरप्लस (फायदा) हुआ है। बोर्ड ने इनकम टैक्स के लिए 3,320 करोड़ रुपये अलग रखे हैं। इसके अलावा 500 करोड़ रुपये इंफ्रास्ट्रक्चर सब्सिडी के लिए दिए जाएंगे। कानूनी खर्चों के लिए भी 160 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें:  नासा-इसरो निसार: 30 जुलाई को जीएसएलवी रॉकेट से होगा प्रक्षेपण, इसरो प्रमुख बोले, पूरी दुनिया को होगा फायदा
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News