सोमवार, जनवरी 12, 2026
7.7 C
London

Basti Horror: 12 मासूमों की चीख से दहल गया मुंगरहा चौराहा, सिरफिरे ने पार कीं दरिंदगी की सारी हदें

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में क्रूरता की सारी हदें पार हो गई हैं। यहां एक सिरफिरे शख्स ने 12 मासूम कुत्तों के बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली घटना रुधौली थाना क्षेत्र की है। इस अमानवीय कृत्य के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। इस खबर ने पूरे उत्तर प्रदेश में पशु प्रेमियों को झकझोर कर रख दिया है।

लाठी-डंडों से बरपाया कहर

आरोपी मैनी गांव का निवासी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह अचानक मुंगरहा चौराहे पर पहुंचा। वहां सड़क किनारे बेजुबान पिल्ले सो रहे थे। उसने बिना किसी वजह के उन पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। वह मासूमों पर तब तक प्रहार करता रहा जब तक उनकी सांसें नहीं थम गईं। घटना को अंजाम देकर वह बेखौफ होकर वहां से चला गया।

यह भी पढ़ें:  हमीरपुर: घास काट रही महिला के साथ नाबालिग छात्र ने की जबरदस्ती करने की कोशिश, मना करने पर दराती से हमला

पुलिस की भूमिका पर सवाल

सूचना मिलते ही रुधौली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृत पिल्लों के शवों को गड्ढा खुदवाकर दफन करवा दिया। हालांकि, पुलिस की कार्रवाई पर अब सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी का केवल शांति भंग में चालान किया और उसे छोड़ दिया। इससे स्थानीय लोग और एनजीओ नाराज हैं। उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश पुलिस को ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त होना चाहिए।

कड़ी सजा की मांग

पशु प्रेमियों ने इसे गंभीर अपराध बताया है। वे भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 325 के तहत कार्रवाई चाहते हैं। इस धारा में पशु क्रूरता के लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से सख्त एक्शन की मांग की है। वहीं, सीओ रुधौली ने बताया कि मामले की जांच जारी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:  मर्डर केस: धर्मशाला के तरैला गांव में व्यक्ति की निर्मम हत्या, पुलिस कर रही मामले की जांच

Hot this week

चिंतपूर्णी में ‘लूट’ का बिल वायरल: 80 रुपये की एक रोटी, साग के दाम सुन आ जाएगा हार्ट अटैक!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में...

Related News

Popular Categories