Chhattisgarh News: Chhattisgarh News की दुनिया में गरियाबंद जिले की एक घटना ने भूचाल ला दिया है. यहां उरमाल गांव में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ गईं. अधिकारियों की मौजूदगी में बार डांसरों ने मंच पर अश्लील नृत्य किया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में SDM को पद से हटा दिया गया है और तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए गए हैं. साथ ही आयोजन समिति के 14 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ओडिशा से बुलाई गई थीं बार बालाएं
उरमाल गांव में युवा समिति ने 6 दिनों का यह कार्यक्रम आयोजित किया था. Chhattisgarh News के मुताबिक, इसके लिए ओडिशा के कटक से ‘जय दुर्गा ओपेरा’ की डांसरों को बुलाया गया था. आरोप है कि डांसरों ने मंच पर अर्धनग्न होकर कपड़े उतारे और अश्लील हरकतें कीं. हैरानी की बात यह है कि कार्यक्रम की अनुमति मैनपुर के SDM तुलसी दास मरकाम से ली गई थी. रिपोर्ट्स का दावा है कि SDM साहब खुद भी कार्यक्रम में मौजूद थे.
SDM पर गिरी गाज, पुलिसकर्मी सस्पेंड
वायरल वीडियो में SDM के लिए खास सीट आरक्षित होने की बात सामने आई है. वीडियो सामने आते ही गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने कड़ा एक्शन लिया. उन्होंने SDM तुलसी दास मरकाम को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. मामले की जांच के लिए एक कमेटी भी बनाई गई है. वहीं, SP वेदव्रत सिरमौर्य ने भी बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने मंच पर डांसरों पर पैसे उड़ाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड होने वालों में प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और जय कंसारी शामिल हैं.
बाल आयोग सख्त, 14 लोग गिरफ्तार
इस घटना पर बाल संरक्षण आयोग ने भी नाराजगी जताई है. आयोग ने जांच के आदेश दिए हैं कि कार्यक्रम में बच्चे मौजूद थे या नहीं. प्रशासन को 24 घंटे में रिपोर्ट देनी होगी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू और हसन खान जैसे लोग शामिल हैं. Chhattisgarh News में यह कार्रवाई चर्चा का विषय बनी हुई है.
महंगे टिकट और पुरानी शिकायत
आयोजकों ने इस शो के लिए भारी फीस चुकाई थी. डांसरों को हर दिन 60 हजार रुपये दिए जा रहे थे. वहीं, दर्शकों के लिए 200 से 400 रुपये का टिकट रखा गया था. शहर में इसका खूब प्रचार भी हुआ था. इससे पहले एक युवक ने अश्लीलता की शिकायत की थी. तब पुलिस ने केस दर्ज किया था, लेकिन आरोपियों को मुचलके पर छोड़ दिया गया था. अब वीडियो वायरल होने के बाद सख्त एक्शन लिया गया है.

