New Delhi: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्राहकों के लिए एक अहम जानकारी साझा की है। आरबीआई ने देश के तीन सबसे सुरक्षित बैंकों के नाम बताए हैं। इस लिस्ट में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं। केंद्रीय बैंक ने इन्हें ‘डोमेस्टिक सिस्टेमिकली इंपोर्टेंट बैंक’ (D-SIB) का दर्जा दिया है।
डूब नहीं सकते ये बैंक
आरबीआई के अनुसार, ये तीनों बैंक भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनका आकार और कारोबार इतना बड़ा है कि ये फेल नहीं हो सकते। अगर इन बैंकों को नुकसान होता है, तो पूरी इकोनॉमी पर असर पड़ेगा। इसलिए सरकार और आरबीआई इनकी सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देते हैं। इन संस्थाओं को ‘Too Big To Fail’ भी कहा जाता है।
सख्त नियमों का करना होता है पालन
आरबीआई ने साल 2014 में D-SIB फ्रेमवर्क की शुरुआत की थी। इसका मकसद वित्तीय स्थिरता को बनाए रखना था। एसबीआई 2015 में इस लिस्ट में शामिल हुआ था। इसके बाद आईसीआईसीआई 2016 में और एचडीएफसी बैंक 2017 में जुड़े थे। इन बैंकों को मुसीबत के समय के लिए अपने पास अतिरिक्त पूंजी (Capital) रखनी पड़ती है। इन पर बाकी बैंकों के मुकाबले ज्यादा सख्त नियम लागू होते हैं।
आरबीआई का ताजा अपडेट
केंद्रीय बैंक ने 2 दिसंबर को जारी बयान में पुरानी स्थिति बरकरार रखी है। आरबीआई ने साफ किया है कि 2024 की तरह ये तीनों बैंक D-SIB बने रहेंगे। इन्हें टियर-1 इक्विटी के रूप में एक्स्ट्रा फंड रखना जारी रखना होगा। यह घोषणा ग्राहकों के लिए राहत की खबर है। इससे पता चलता है कि इन बैंकों में जमा उनका पैसा पूरी तरह सुरक्षित है।
