रविवार, जनवरी 18, 2026
9.3 C
London

Bank Q3 Results: HDFC बैंक ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड, तो ICICI को लगा तगड़ा झटका, जानिए किसका पलड़ा भारी!

Mumbai News: बैंकिंग सेक्टर के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम रहा. देश के दिग्गज प्राइवेट बैंकों ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. HDFC बैंक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुनाफे में लंबी छलांग लगाई है. बैंक का मुनाफा करीब 12 फीसदी बढ़ गया है. वहीं, दूसरी ओर ICICI बैंक के निवेशकों को थोड़ी निराशा हाथ लगी है. इसके मुनाफे में गिरावट दर्ज की गई है. आइए जानते हैं कि किस बैंक ने बाजी मारी है.

HDFC बैंक की बंपर कमाई

प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC ने दिसंबर तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.17 प्रतिशत बढ़कर 19,807 करोड़ रुपये हो गया है. पिछले साल इसी समय यह आंकड़ा 17,657 करोड़ रुपये था. बैंक की ब्याज से होने वाली मुख्य कमाई भी बढ़ी है. यह 6.4 प्रतिशत के उछाल के साथ 32,600 करोड़ रुपये रही. हालांकि, नए श्रम कानूनों के कारण बैंक का खर्च करीब 800 करोड़ रुपये बढ़ा है. इसके बावजूद बैंक ने मजबूत मुनाफा कमाया है.

यह भी पढ़ें:  वोडाफोन आइडिया: 8500 करोड़ के टैक्स केस से मिली बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी हरी झंडी

ICICI बैंक का मुनाफा क्यों घटा?

आईसीआईसीआई बैंक के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे. बैंक का शुद्ध लाभ 2.68 प्रतिशत घटकर 12,537.98 करोड़ रुपये रह गया है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक ने 12,883 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. मुनाफे में कमी का बड़ा कारण प्रोविजनिंग (प्रावधान) का बढ़ना है. नए श्रम कानूनों के चलते बैंक का कुल प्रावधान दोगुना होकर 2,556 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, बैंक की ब्याज आय में 7.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी जरूर हुई है.

यूको बैंक ने दी खुशखबरी

सरकारी बैंक भी पीछे नहीं रहे. यूको बैंक ने अपने मुनाफे में 16 प्रतिशत की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की है. बैंक का शुद्ध लाभ बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया. बैंक की कमाई बढ़ने और फंसे हुए कर्ज (NPA) में कमी आने से यह संभव हुआ है. बैंक की कुल आय भी बढ़कर 7,521 करोड़ रुपये हो गई है.

यह भी पढ़ें:  Himachal GPF Reform: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अब नहीं भटकना पड़ेगा, पूरी प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

IDBI बैंक के एनपीए में सुधार

IDBI बैंक का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. बैंक का मुनाफा लगभग स्थिर रहा और इसने 1,935 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि, बैंक की कुल आय में थोड़ी गिरावट आई है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि बैंक की एसेट क्वालिटी सुधरी है. बैंक का सकल एनपीए (Gross NPA) घटकर 2.57 प्रतिशत रह गया है. यह बैंक की मजबूत होती वित्तीय स्थिति का संकेत है.

Hot this week

Related News

Popular Categories