Bangladesh News: पड़ोसी देश Bangladesh में मीडिया पर हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अखबारों के दफ्तर जलाने के बाद अब एक टीवी चैनल को निशाना बनाया गया है। उपद्रवियों ने निजी चैनल ‘ग्लोबल टीवी’ के ऑफिस में घुसकर धमकी दी है। उन्होंने चैनल की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को पद से हटाने की मांग की। भीड़ ने चेतावनी दी कि अगर उनकी बात नहीं मानी गई, तो ऑफिस को आग के हवाले कर दिया जाएगा।
48 घंटे का अल्टीमेटम और खौफनाक धमकी
यह घटना 21 दिसंबर को ढाका के तेजगांव इलाके में हुई। करीब 7-8 युवक चैनल के ऑफिस में घुस गए। उन्होंने खुद को ‘भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन’ का सदस्य बताया। इन लोगों ने चैनल के एमडी को घेर लिया और लिखित में वादा मांगा। उन्होंने कहा कि नाजनीन मुन्नी को 48 घंटे के भीतर बर्खास्त किया जाए। युवकों ने अवामी लीग से उनके जुड़े होने का आरोप लगाया।
‘प्रोथोम आलो जैसा हाल करेंगे’
भीड़ ने प्रबंधन को डराने के लिए दूसरे मीडिया संस्थानों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि जब प्रोथोम आलो और द डेली स्टार जैसे बड़े अखबार उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाए, तो यह चैनल उनके सामने कुछ भी नहीं है। उन्होंने साफ कहा कि अगर मुन्नी को नहीं हटाया गया, तो ऑफिस का हाल भी उन अखबारों जैसा होगा। बता दें कि कुछ दिन पहले ही Bangladesh के इन प्रमुख अखबारों में तोड़फोड़ और आगजनी हुई थी।
महिला पत्रकार ने फेसबुक पर बयां किया दर्द
धमकी के वक्त नाजनीन मुन्नी ऑफिस में मौजूद नहीं थीं। बाद में उन्होंने फेसबुक पोस्ट के जरिए पूरी घटना बताई। मुन्नी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने सुरक्षा कारणों से उन्हें कुछ दिन ऑफिस न आने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने चुप रहने से इनकार कर दिया है। मुन्नी ने कहा कि ऐसी धमकियां बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
क्यों भड़की है हिंसा?
युवकों ने शरीफ उस्मान हादी की मौत की कवरेज पर भी नाराजगी जताई थी। हादी ने 2024 के छात्र आंदोलन में अहम भूमिका निभाई थी। 18 दिसंबर को गोली लगने से उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद से ही Bangladesh में माहौल तनावपूर्ण है। इसी गुस्से में मीडिया संस्थानों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।
