गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

बांग्लादेश: 17 साल बाद वतन लौटा ये दिग्गज, क्या बनेगा अगला प्रधानमंत्री?

Share

Bangladesh News: बांग्लादेश की राजनीति में आज का दिन ऐतिहासिक साबित होने वाला है। बीएनपी के दिग्गज नेता तारिक रहमान 17 साल के लंबे वनवास के बाद लंदन से वापस लौट रहे हैं। उनकी वतन वापसी ने सियासी गलियारों में हलचल तेज कर दी है। हर किसी के मन में यही सवाल है कि क्या तारिक बांग्लादेश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे? उनके स्वागत के लिए लाखों समर्थकों की भीड़ सड़कों पर उतर आई है।

50 लाख समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन

फरवरी में होने वाले आम चुनाव से पहले इसे एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है। बीएनपी ने एयरपोर्ट से स्वागत स्थल तक 50 लाख लोगों को जुटाने का लक्ष्य रखा है। शेख हसीना की सत्ता जाने के बाद बांग्लादेश में बीएनपी काफी मजबूत स्थिति में है। हालिया अमेरिकी सर्वे में भी पार्टी सबसे आगे दिखाई दे रही है। तारिक के आने से कार्यकर्ताओं में नया जोश भर गया है।

यह भी पढ़ें:  सऊदी अरब: 10 मिनट के इंटरव्यू में दिल हार बैठे थे प्रिंस, ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत राजकुमारी

लंदन में काटा लंबा वनवास

तारिक रहमान 2008 से लंदन में रह रहे थे। उन पर मनी लॉन्ड्रिंग और शेख हसीना की हत्या की साजिश जैसे कई गंभीर आरोप थे। लेकिन सत्ता परिवर्तन के बाद सभी केस हटा दिए गए हैं। इससे उनकी बांग्लादेश वापसी का रास्ता साफ हो गया। पार्टी के वरिष्ठ नेता रूहुल कबीर रिजवी ने इसे एक निर्णायक पल बताया है। मां खालिदा जिया की खराब तबीयत भी उनकी वापसी की एक बड़ी वजह है।

क्या संभालेंगे सत्ता की कमान?

चुनावी मैदान में जमात-ए-इस्लामी भी टक्कर दे रही है। लेकिन तारिक की लोकप्रियता उन्हें पीएम पद का प्रबल दावेदार बनाती है। छात्र आंदोलन के बाद बांग्लादेश के समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। अब तारिक एक नए चेहरे के रूप में उभर रहे हैं। उनकी वापसी यह तय करेगी कि क्या वे अपनी मां की विरासत को संभालकर सत्ता की कुर्सी तक पहुंच पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें:  टीम इंडिया: दक्षिण अफ्रीका T20 सीरीज के लिए ये है संभावित 15 सदस्यीय भारतीय टीम!
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News