Dhaka News: बांग्लादेश में युवा नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या के बाद भीषण हिंसा भड़क गई है। राजधानी ढाका जल रही है। उग्र भीड़ ने प्रमुख मीडिया संस्थानों पर हमला बोल दिया है। उपद्रवियों ने पत्रकारों को जिंदा जलाने तक की कोशिश की। सोशल मीडिया पर इस हिंसा के वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। इस घटना ने पूरे बांग्लादेश में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है।
अखबार के दफ्तरों में आगजनी
हादी की मौत की खबर फैलते ही भीड़ बेकाबू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने ढाका स्थित ‘प्रोथोम आलो’ और ‘डेली स्टार’ अखबार के दफ्तरों को निशाना बनाया। भीड़ ने कार्यालयों के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर पर जमकर तोड़फोड़ की। इसके बाद उन्होंने दफ्तरों में आग लगा दी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ‘डेली स्टार’ पर यह हमला आधी रात को करीब 12 बजे हुआ।
पत्रकारों को जिंदा जलाने की कोशिश
हिंसा के दौरान बांग्लादेश में पत्रकारों की जान पर बन आई। भीड़ ने उन्हें दफ्तर के अंदर ही घेर लिया। उपद्रवियों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी इमारत तक पहुंचने से रोक दिया। सुबह करीब 4 बजे 25 पत्रकारों को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नुरुल कबीर को भीड़ ने बालों से पकड़कर पीटा। जान बचाने के लिए भाग रहे अन्य पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गई।
चुनाव प्रचार के दौरान मारी थी गोली
शरीफ उस्मान हादी ‘इंकलाब मंच’ के प्रवक्ता थे। वे बांग्लादेश में आगामी आम चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे। पिछले शुक्रवार को ढाका में चुनाव प्रचार के दौरान नकाबपोश हमलावरों ने उनके सिर में गोली मार दी थी। उन्हें बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था। वहां छह दिन तक मौत से लड़ने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
चटगांव तक फैली हिंसा की आग
हादी की हत्या के बाद हिंसा की आग बांग्लादेश के अन्य शहरों तक भी फैल गई है। चटगांव में भी हिंसक झड़पें और आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। चुनाव से ठीक पहले इस तरह की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं।