शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Bangladesh: उपद्रवियों ने BNP नेता के घर को पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, 7 साल की मासूम जिंदा जली

Share

Dhaka News: Bangladesh में हिंसा का दौर थम नहीं रहा है। अब उपद्रवियों ने लक्ष्मीपुर में एक BNP नेता के घर को फूंक दिया। इस दिल दहला देने वाली घटना में 7 साल की एक बच्ची जिंदा जल गई। हमले में नेता और उनकी दो अन्य बेटियां भी गंभीर रूप से झुलस गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग

पुलिस के मुताबिक, यह हमला शनिवार तड़के भवानीगंज यूनियन में हुआ। यहां BNP नेता बिलाल हुसैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। हमलावरों ने उनके घर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इससे पहले उन्होंने घर के दरवाजे बाहर से बंद कर दिए थे। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें:  सूर्यकुमार यादव: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का कारण बताया, टॉप-ऑर्डर की फेल्यर को बताया जिम्मेदार0

60 फीसदी तक जला शरीर

इस हादसे में बिलाल की 7 साल की बेटी आयशा अख्तर की मौके पर ही मौत हो गई। बिलाल खुद भी बुरी तरह झुलस गए हैं। उनकी दो बेटियां सलमा (16) और सामिया (14) जीवन और मौत से जूझ रही हैं। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चियों का शरीर 60 प्रतिशत तक जल चुका है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए ढाका रेफर किया गया है।

दरवाजा तोड़कर भागा परिवार

बिलाल की मां हजेरा बेगम ने बताया कि वह रात 1 बजे जागीं। उन्होंने घर में आग की लपटें देखीं। दरवाजे बाहर से बंद थे, इसलिए वे बाहर नहीं निकल पा रहे थे। बिलाल ने किसी तरह दरवाजा तोड़ा। वे अपनी पत्नी और दो बेटों को निकालने में सफल रहे। लेकिन छोटी बेटी आयशा आग में घिर गई।

यह भी पढ़ें:  यूपीआई: भारत ने डिजिटल भुगतान में रचा इतिहास, वीजा को भी पछाड़ा; जानें हर रोज कितना हो रहा भुगतान

बिगड़ते हालात से लोग डरे

Bangladesh में अंतरिम सरकार के दौरान कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। आए दिन हिंसा, आगजनी और हत्या की खबरें आ रही हैं। इससे पहले एक हिंदू युवक को भी जिंदा जलाने की खबर आई थी। इस ताजा घटना ने लोगों में डर और बढ़ा दिया है। पुलिस ने हमलावरों को पकड़ने का दावा किया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News