बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

बांग्लादेश: ढाका एयरपोर्ट 24 घंटे के लिए सील! अमेरिका ने जारी की चेतावनी, जानिए वजह

Share

Bangladesh News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हड़कंप मचा हुआ है। हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट पर आम लोगों की एंट्री पूरी तरह बंद है। यह रोक बुधवार शाम से गुरुवार शाम तक रहेगी। प्रशासन ने यह कड़ा फैसला ‘विशेष सुरक्षा कारणों’ से लिया है।

सिर्फ यात्रियों को मिलेगी एंट्री

बांग्लादेश एयरपोर्ट अथॉरिटी ने साफ निर्देश जारी किए हैं। एयरपोर्ट के अंदर केवल यात्रियों को ही जाने दिया जाएगा। उनके पास वैलिड टिकट और पासपोर्ट होना जरूरी है। बिना टिकट वाले विजिटर्स को गेट से ही लौटा दिया जाएगा। बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस के प्रवक्ता कौसर महमूद ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा और अनुशासन के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें:  पीएम मोदी: पुतिन का बड़ा वादा, भारत को मिलेगी पोर्टेबल न्यूक्लियर टेक्नोलॉजी, 2030 तक 100 अरब डॉलर का टारगेट

तारिक रहमान की वतन वापसी है वजह

इस हाई सिक्योरिटी की असली वजह बीएनपी (BNP) के एक्टिंग चेयरमैन तारिक रहमान हैं। वे लंदन से बांग्लादेश लौट रहे हैं। तारिक रहमान अपनी पत्नी और बेटी के साथ ढाका आ रहे हैं। वे बिमान बांग्लादेश की फ्लाइट BG202 से सफर कर रहे हैं। उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। हालांकि, तारिक ने अपील की है कि उनकी वजह से आम यात्रियों को परेशानी न हो।

अमेरिका और जर्मनी ने दी चेतावनी

बांग्लादेश के हालात को देखते हुए विदेशी दूतावास भी सतर्क हैं। अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन्हें एयरपोर्ट वाले रास्ते से बचने की सलाह दी गई है। दूतावास ने कहा है कि अगर यात्रा जरूरी हो, तो पासपोर्ट और टिकट साथ रखें। वहीं, जर्मन दूतावास 24 और 25 दिसंबर को बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें:  Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध थमने से भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा, अमेरिकी टैरिफ में राहत की उम्मीद

फ्लाइट के क्रू मेंबर्स भी बदले गए

सुरक्षा एजेंसियां कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। तारिक रहमान की फ्लाइट के लिए सुरक्षा घेरा बहुत सख्त है। ख़बरों के मुताबिक, सुरक्षा कारणों से फ्लाइट के दो केबिन क्रू मेंबर्स को हटा दिया गया है। बांग्लादेश की खुफिया एजेंसियां लैंडिंग के वक्त एयरपोर्ट को छावनी में तब्दील कर देंगी। बीएनपी कार्यकर्ता भी अपने नेता की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News