26.1 C
Delhi
शनिवार, जून 3, 2023
spot_imgspot_img

जय श्री राम बोलने पर छात्रों को प्रताड़ित करने वाले वनस्थली पब्लिक स्कूल की वेबसाइट हुई हैक, पूरी वेबसाइट पर दिख रहे राम ही राम

Click to Open

Published on:

Click to Open

Delhi News: दिल्ली के जिस वनस्थली स्कूल में काटे गए थे छात्रों के कलावे, वहाँ की वेबसाइट हैक कर के लिख दिया गया ‘जय श्री राम’। भगवान राम की तस्वीरें भी लगाई। दिल्ली के जिस स्कूल में रविवार (20 मई, 2023) को छात्रों ने जय श्री राम बोलने पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था, उसकी वेबसाइट हैक हो गई है।

हैकर ने पूरी वेबसाइट का बैकग्राउंड रंग भगवा कर दिया। वेबसाइट पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘जय श्री राम लिख’ दिया गया है। इसी के साथ भगवान राम की कई तस्वीरें भी स्कूल की होम स्क्रीन पर दिखाई दे रहीं हैं। खास बात ये है कि इस हैकिंग की जानकारी स्कूल को थी ही नहीं। हालाँकि, थोड़े समय बाद ही स्कूल प्रशासन ने इसमें सुधार कर लिया।

Click to Open

यह मामला दिल्ली के मयूर विहार स्थित वनस्थली पब्लिक स्कूल का है। यहाँ 20 मई को हिंदू संगठनों ने स्कूल में छात्रों के कलावा कटे जाने और भगवान राम का पोस्टर फाड़ने के आरोप में प्रदर्शन किया था। 22 मई (सोमवार) को इस स्कूल की वेबसाइट पर भगवान राम का चित्र होम स्क्रीन पर दिखने लगा। स्क्रीन पर भगवान राम के धनुष-बाण सहित फोटो के साथ बजरंग बली की भी फोटो दिखाई देने लगी। ये फोटो स्क्रॉल हो रहे थे।

इन तस्वीरों के ऊपर लिखा था, “हिन्दुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी समझने की भूल मत करो। हमें उकसाना बंद करो। हमारे धैर्य की प्रतीक्षा मत लो।”

इन सभी के नीचे ‘हमारे मंदिर’ नाम के एक वेरिफाइड ट्विटर हैंडल का फोटो भी आ रहा था। जब ऑपइंडिया ने वेबसाइट में हुए इस बदलाव के बारे में वनस्थली स्कूल में प्रशासनिक विभाग के अधिकारी महेश शर्मा से बात की तो उन्हें इसके बारे में पता ही नहीं था। पहले तो वो मामले से अनजान बने रहे, फिर कुछ देर बाद कुछ भी न दिखने की बात कही। अंत में महेश शर्मा ने कहा, “भगवान राम का फोटो जय श्री राम लिख कर आ रहा है तो गलत क्या है?” हालाँकि, थोड़े समय बाद स्कूल की वेबसाइट फिर से पहले जैसी हो गई।

गलती की शुरुआत छात्रों से: स्कूल का दावा

वनस्थली स्कूल के प्रशासनिक विभाग के अधिकारी महेश शर्मा ने ऑपइंडिया से बात करते हुए कहा कि इस पूरे विवाद की शुरुआत छात्रों की गलती से हुई। उन्होंने कहा कि कुछ छात्र स्कूल के बाहर बाइक से ‘जय श्री राम’ का नारा लगाते हुए गलत तरीके से ड्राइविंग कर रहे थे, जिन्हें रोकने और अगले दिन डाँटने के लिए बुलाने पर ये सारा विवाद शुरू हुआ। बकौल महेश शर्मा, वो भी राम के नाम का सम्मान करते हैं। लेकिन स्कूल का अनुशासन बरकरार रहना चाहिए।

महेश शर्मा ने इस पूरे मामले में आरोपित किए गए टीचर अनूप और रवि के निलंबन की पुष्टि की। उन्होंने यह भी कहा कि तीसरी टीचर रितु छुट्टी पर चली गई हैं। जब हमने उनसे सवाल किया कि अगर स्कूल प्रशासन गलती छात्रों की मानता है तो टीचरों को सस्पेंड क्यों किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने मैनेजमेंट द्वारा यह कदम जनभावना को शांत करने के लिए उठाया गया बताया।

मंदिर में पूजा से होती है काम की शुरुआत

वनस्थली स्कूल का माहौल पूरी तरह से धार्मिक बताते हुए महेश शर्मा ने कहा कि वहाँ सुबह पूजा से ही काम की शुरुआत होती है। स्कूल की कई अलग-अलग जगहों पर ब्रांच बताते हुए उन्होंने कहा कि हर स्कूल के कैम्पस में एक मंदिर बना हुआ है जो हम लोगों की राम के प्रति श्रद्धा को दर्शाता है। हालाँकि उन्होंने यह भी कहा कि हमारे स्कूल में पढ़ाई का वातावरण धर्म निरपेक्ष है क्योंकि यहाँ सभी धर्म के बच्चे पढ़ते हैं।

गौरतलब है कि वनस्थली स्कूल के कुछ छात्रों ने स्कूल के 3 खेल टीचरों अनूप, रवि और रितु पर अपना कलावा काटने और भगवान राम का नाम लेने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि 5 छात्रों को स्कूल की तरफ से सस्पेंड भी कर दिया गया था। हालाँकि, हिन्दू संगठनों के प्रदर्शन के बाद सभी छात्रों को बहाल करने के साथ उन्हें स्कूल के प्रशासन की तरफ से कलावा बाँधा गया था।

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open