शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बलूचिस्तान रेल हादसा: जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, विस्फोट में चार घायल

Share

Mastung News: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में एक बड़ा रेलवे हादसा हो गया है। रेलवे ट्रैक पर हुए विस्फोट के कारण पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में चार यात्री घायल हो गए हैं। मौके पर राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

रेलवे क्वेटा डिवीजन के प्रवक्ता मोहम्मद काशिफ ने बताया कि विस्फोट स्पेजैंड इलाके में हुआ। ट्रेन में कुल 270 यात्री सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही क्वेटा से एक राहत ट्रेन घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई है। रेलवे ट्रैक को साफ करने और डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। अधिकारियों की एक टीम जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है।

बलूचिस्तान स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता डॉ. वसीम बेग ने घायलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विस्फोट में चार लोग घायल हुए हैं। तीन घायलों को मस्तुंग सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे को बेहतर इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। सभी घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:  भारतीय रुपया: अब 34 देशों में बजेगा डंका, डॉलर की बादशाहत को बड़ी चुनौती!

यह घटना बलूचिस्तान में रेलवे सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। अभी तक किसी भी समूह ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा एजेंसियां घटना के कारणों और पीछे शामिल तत्वों का पता लगाने में जुटी हुई हैं। इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जाफर एक्सप्रेस का दुखद इतिहास

यह पहली बार नहीं है जब जाफर एक्सप्रेस ट्रेन निशाना बनी है। पिछले महीने 29 जुलाई को सिंध प्रांत में भी एक धमाके में इस ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। उस हादसे में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर थी। ट्रेन शिकारपुर के पास से गुजर रही थी जब विस्फोट हुआ।

इससे पहले जून महीने में भी जैकोबाबाद के पास जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाया गया था। मवेशी बाजार के नजदीक हुए विस्फोट में ट्रेन की छह बोगियां पटरी से उतर गई थीं। इन लगातार घटनाओं से ट्रेन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  ऋषि सुनक: पूर्व ब्रिटिश पीएम को जान से मारने की धमकी देने वाले को जेल

मार्च का वह बड़ा हमला

मार्च महीने में जाफर एक्सप्रेस के साथ एक भीषण घटना हुई थी। विद्रोहियों ने क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन को हाईजैक कर लिया था। गुडलार और पीरू कुनरी की पहाड़ी इलाकों में पटरी उड़ाकर ट्रेन को रोका गया। बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने उस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

उस हमले में 31 नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी। करीब 400 यात्रियों वाली ट्रेन के 300 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। यह घटना पाकिस्तान के इतिहास में एक गंभीर रेलवे हादसा मानी जाती है।

बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा हालात लगातार चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। रेलवे ट्रैक पर हमले की यह घटना प्रशासन के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। अधिकारी घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर राहत शिविर लगाया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News