Bihar Latest News: बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Bihar Government) ने राज्य में शौर्य जागरण यात्रा के मद्देनजर सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है. सरकार ने 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक सभी रेल पुलिस, बी-सैप और तीनों प्रशिक्षण केंद्रों सहित जिलों की तमाम पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. अपर पुलिस महानिदेशक, विधि-व्यवस्था संजय सिंह ने मंगलवार को ये आदेश जारी किए.
बिहार में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां कैंसिल
संजय सिंह ने कहा, कि 28 सितंबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में शौर्य जागरण यात्रा निकाले जाने की सूचना है. ऐसे में विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर सभी पुलिसकर्मियों की विशेष परिस्थिति को छोड़कर छुट्टी रद्द कर दी गई है.
जानें क्या है यात्रा निकालने का उद्देश्य
दरअसल, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद दोनों ही संगठन मिलकर शौर्य जागरण रथ यात्रा (Shaurya Jagran Rath Yatra) निकालने जा रहे हैं. यह यात्रा बिहार के सभी जिलों से निकाली जाएगी, इसके जरिए लोगों को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण साथ ही हिंदुओं को लव जिहाद समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर जागरुक किया जाएगा.
विहिप के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष के अनुसार, इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को संगठित कर सनातन धर्म के खिलाफ चल रहे षडयंत्र के खिलाफ जागरुक करना है. संजय कुमार ने कहा कि सनातन विरोधियों द्वारा धर्मांतरण, लव जिहाद, गोवंश तस्करी, मॉब लिंचिंग की घटनाओं से हिंदू समाज प्रताड़ित हो रहा है। इस दौरान किसी प्रकार की सांप्रदायिक घटना न हो, इसलिए बिहार पुलिस को अलर्ट किया गया है और उनकी छुट्टीयों को रद्द किया गया है.