Uttar Pradesh News: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार पर एक करोड़ रुपए और गुजरात के चुनाव प्रचार पर 78 लाख रुपए से अधिक खर्च किए।
दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव पिछले साल हुए थे। पार्टी इन चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी थी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विजेता बनी थी और गुजरात में भाजपा सत्ता में बनी रही। बसपा ने हिमाचल प्रदेश में 0.35 प्रतिशत और गुजरात में 0.50 प्रतिशत मत प्रतिशत हासिल किए थे।
पार्टी द्वारा पिछले महीने निर्वाचन आयोग को सौंपी गई दोनों राज्यों में चुनावी खर्च संबंधी रिपोर्ट के अनुसार, उसने हिमाचल प्रदेश में प्रचार पर 1,03,90,901 रुपये खर्च किए। हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार पर खर्च किए गए करीब एक करोड़ रुपये में से पार्टी ने छह नवंबर, 2022 को बद्दी तहसील में एक जनसभा के लिए मायावती के दौरे पर लगभग 47 लाख रुपये खर्च किए। पार्टी ने गुजरात में 78,10,829 रुपए खर्च किए गए। आयोग ने पार्टी के चुनावी खर्च की रिपोर्ट मंगलवार को सार्वजनिक की।