Mandi News: पुलिस ने महिला को उसका 70 हजार रुपये से भरा बैग लौटाया। पुलिस चौकी मंडी में निर्मला देवी पत्नी प्रेम चंद निवासी सुहड़ा मोहल्ला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पैसों से भरा बैग चौहटा बाजार के आसपास कहीं खो गया है।
इसमें करीब 70,000 रुपये थे।
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। इसमें पता चला कि महिला भूतनाथ मंदिर की तरफ बैग लेकर गई है। पुलिस की जांच में पता चला कि यह बैग इंद्रा देवी पत्नी बुद्धि सिंह निवासी गांव टिक्कर डाकघर भडयाल तहसील बल्ह को मिला है। उसने ईमानदारी का परिचय देते हुए यह बैग भूतनाथ मंदिर की की सुरक्षाकर्मी रूकमणी को दिया था।
पुलिस की सहायता से सिटी चौकी में यह बैग 70,000 सहित सही हालत में शिकायतकर्ता को सौंपा गया। बैग मिलने पर महिला भावुक हो गई। उसे ये पैसे 19 मार्च को बेटे की शादी की खरीदारी के लिए लाए थे। इंद्रादेवी और रुकमणी की ईमानदारी के लिए पुलिस ने उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।