The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो के दर्शकों के लिए एक अच्छी और एक बुरी खबर है। एक बार फिर से इस टीवी सीरीज के ऑफ एयर होने की खबर आ रही है। हालांकि कुछ वक्त के बाद नए सीजन के साथ कपिल फिर से वापसी करेंगे। रिपोर्ट्स हैं कि मिड जून तक शो के आखिरी एपिसोड्स शूट हो जाएंगे। शो के रुकने की वजह यह है कि कपिल इंटरनैशनल टूर पर जा रहे हैं। जानें लौटने के बाद नया सीजन कब तक शुरू होने की उम्मीद है।
इस महीने में आएगा नया सीजन
कपिल शर्मा अपने शो के जरिये कई लोगों को गुदगुदाते हैं। इस शो की व्यूअरशिप काफी अच्छी है। बीते साल ब्रेक के बाद अगस्त के महीने में कपिल ने इस कॉमेडी शो के साथ वापसी की थी। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई और अगस्त में कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ इंटरनैशनल टूर पर रहेंगे। जुलाई मे वह यूएस के 6 शहरों का सफर करेंगे। अगस्त में यूके में 2 शहरों की ट्रिप है। इसलिए द कपिल शर्मा शो को इस सीजन के आखिरी एपिसोड्स मिड जून तक शूट कर लिए जाएंगे। शो जुलाई तक ही टेलिकास्ट किया जाएगा। फिर ब्रेक के बाद कपिल अपनी टीम के साथ अक्टूबर या नवंबर के महीने में वापसी करेंगे।
कृष्णा की हुई वापसी
बता दें कि सपना का रोल करने वाले कृष्णा अभिषेक सीजन की शुरुआत में शो का हिस्सा नहीं बन सके थे। उन्होंने बताया था कि कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ी समस्या थी। सारी समस्याएं सुलझने के बाद उन्होंने शो में फिर से वापसी की थी। कृष्णा ने बताया था कि उनकी वापसी पर सारी टीम काफी खुश थी और जोरदार स्वागत हुआ था। अब अपकमिंग सीजन कपिल के साथ कौन-कौन होगा, ये आने वाला वक्त बताएगा।