Bhopal News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की राजनीति और राहुल गांधी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। विजयवर्गीय ने टीएमसी नेता हुमायूं कबीर की मंशा पर सवाल उठाए हैं। साथ ही रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात न होने वाले राहुल गांधी के दावे की खिल्ली उड़ाई है। मंत्री के बयानों ने सियासी पारा बढ़ा दिया है।
पुतिन ने राहुल को पहचान लिया होगा
कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने पुतिन से न मिलवाने की बात कही थी। विजयवर्गीय ने कहा कि पुतिन खुद तय करते हैं कि उन्हें किससे मिलना है। अगर पुतिन की रुचि होती तो वे जरूर मिलते। मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि शायद पुतिन जी ने राहुल गांधी को पहचान लिया होगा। इसी कारण उन्होंने मुलाकात करना जरूरी नहीं समझा।
हुमायूं कबीर कर रहे हैं नौटंकी
विजयवर्गीय ने टीएमसी नेता हुमायूं कबीर पर भी निशाना साधा। उन्होंने खुलासा किया कि कबीर पहले बीजेपी में थे। विजयवर्गीय ने ही उन्हें चुनाव लड़वाया था। अब वे टीएमसी में अपनी विश्वसनीयता साबित करने के लिए नाटक कर रहे हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि कबीर को बाबरी मस्जिद से कोई लेना-देना नहीं है। मुस्लिम समुदाय और टीएमसी के अंदर भी उनका विरोध हो रहा है। वे सिर्फ अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं।
बाबरी जैसी मस्जिद बनाने का ऐलान
टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने हाल ही में मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में एक मस्जिद की नींव रखी है। उन्होंने दावा किया है कि यह अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर बनेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मौलवियों के साथ उन्होंने फीता काटा। इस कार्यक्रम में दो लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा हुई थी। विजयवर्गीय ने इसे कबीर का राजनीतिक स्टंट बताया है।
