शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

बाबा बालकनाथ मंदिर: 40 किलोवाट सोलर प्लांट से हर साल बचेंगे 36 लाख रुपये; जानें कितना आएगा खर्च

Share

Deotsidh News: प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर अब सौर ऊर्जा से जगमगाएगा। मंदिर न्यास ने 40 किलोवाट के सोलर प्लांट की स्थापना का प्रस्ताव पास किया है। इस पर 16 लाख रुपये का खर्च आएगा। यह प्रोजेक्ट मंदिर के बिजली बिल के बोझ को काफी कम कर देगा।

मौजूदा सोलर प्लांट हैं नाकाफी

मंदिर में पहले से दो सोलर प्लांट काम कर रहे हैं। इनकी क्षमता 10 और 15 किलोवाट है। इन पर 10 लाख रुपये की लागत आई थी। ये प्लांट मंदिर की बढ़ती ऊर्जा जरूरतों के लिए पर्याप्त नहीं हैं। इसलिए बड़े प्लांट की जरूरत महसूस की गई।

यह भी पढ़ें:  वीरभद्र सिंह सिर्फ नाम नहीं, हिमाचल की आत्मा, विक्रमादित्य सिंह बोले, उनके सपनों को साकार करना होंगी सच्ची श्रद्धांजलि

सालाना 36 लाख रुपये की बचत

मंदिर को हर महीने ढाई से तीन लाख रुपये का बिजली बिल भरना पड़ता है। नए सोलर प्लांट लगने के बाद यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलेगा। इससे हर साल 36 लाख रुपये की बचत होगी। मंदिर न्यास को भारी भरकम बिल से छुटकारा मिल जाएगा।

65 करोड़ के एडीबी प्रोजेक्ट का हिस्सा

यह सौर ऊर्गा परियोजना 65 करोड़ रुपये के एडीबी प्रोजेक्ट का हिस्सा है। इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर का पूरी तरह से कायाकल्प किया जा रहा है। नए इन्फ्रास्ट्रक्चर के बिजली खपत को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। मंदिर न्यास अपने खाते से इस पर खर्च करेगा।

यह भी पढ़ें:  भारी बारिश: सिरमौर में मलबे में फंसी निजी बस, चालक परिचालक की सूझबूझ से बची 15 सवारियों की जान
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News