Mumbai News: टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में टाइगर नेवी ऑफिसर और खतरनाक वॉयलेंट अवतार में दिखाई देते हैं। फिल्म में हरनाज संधू और संजय दत्त की मजबूत एंट्री ने कहानी का रोमांच बढ़ा दिया है। फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर की शुरुआत और कहानी
ट्रेलर की शुरुआत टाइगर श्रॉफ के किरदार से होती है जो सिर्फ एक कुल्हाड़ी लेकर दुश्मनों पर टूट पड़ता है। टाइगर एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जिसे दुनिया मानसिक रूप से अस्थिर मानती है। उन्हें लगता है कि उनकी प्रेमिका अलीशा मर चुकी है, लेकिन दूसरे उन्हें बताते हैं कि अलीशा कभी थी ही नहीं।
संजय दत्त का विलेन अवतार
ट्रेलर में संजय दत्त की एंट्री खून से लथपथ विलेन के रूप में होती है। वह अलीशा को किडनैप किए हुए दिखाई देते हैं। इसके बाद ट्रेलर में तीव्र एक्शन सीक्वेंस और मारधाड़ दिखाई जाती है। संजय दत्त के विलेन किरदार ने फिल्म का रोमांच और बढ़ा दिया है।
Click Here to Watch Baaghi 4 Trailer
फैंस की प्रतिक्रिया
फैंस ने ट्रेलर को देखकर उत्साहित प्रतिक्रिया दी है। कई फैंस ने बॉलीवुड एक्शन के बढ़ते स्तर की सराहना की। कुछ फैंस ने फिल्म की तुलना ‘एनिमल’ और ‘गजनी’ जैसी फिल्मों से की। टाइगर श्रॉफ के एक्शन सीक्वेंस की विशेष रूप से प्रशंसा की जा रही है।
फिल्म में अन्य कलाकार
फिल्म में हरनाज संधू के अलावा सोनम बाजवा, श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिकाओं में हैं। टाइगर श्रॉफ ने ट्रेलर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे ‘साल की सबसे खूनी लव स्टोरी’ बताया है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है।
