शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Avatar 3: जेम्स कैमरन ने शेयर किए ‘फायर एंड ऐश’ के टेक्नोलॉजी सीक्रेट्स, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Share

Entertainment News: जेम्स कैमरन की आगामी फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ में दर्शकों को नए टेक्नोलॉजी के करिश्मे देखने को मिलेंगे। निर्देशक ने हाल ही में एक फीचरेट जारी कर फिल्म की तकनीकी विशेषताओं के बारे में बताया। यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कैमरन ने कहा कि यह फिल्म पिछली दो फिल्मों के एडवेंचर का कलमिनेशन है।

नई टेक्नोलॉजी से बनेगी फिल्म

कैमरन ने बताया कि ‘फायर एंड ऐश’ के लिए सबसे कॉम्प्लेक्स विजुअल इफेक्ट्स और मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। फिल्ममेकिंग टेक्नोलॉजी 2009 की ओरिजिनल अवतार फिल्म के बाद से काफी इवॉल्व हो चुकी है। कैमरन का कहना है कि दर्शक इस फिल्म में कुछ पूरी तरह से अलग देखने वाले हैं। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को फिल्म की सफलता की कुंजी बताया।

यह भी पढ़ें:  Ranveer Singh: 'धुरंधर' पर पाकिस्तान में बवाल, बलूच बोले- मगरमच्छ कह कर हमारा अपमान किया

मुख्य कलाकारों ने शेयर किए अनुभव

जो सल्दाना, केट विन्सलेट और सिगोर्नी वीवर ने फीचरेट में अपने अनुभव साझा किए। सभी कलाकारों ने मोशन कैप्चर सूट पहनकर अपने परफॉर्मेंस दिए। वीवर ने बताया कि टेक्निकल वर्ल्ड उन्हें खाली स्टेज पर भी ग्राउंडेड रखता है। सल्दाना ने कहा कि ‘फायर एंड ऐश’ ‘वे ऑफ वॉटर’ से भी बड़ा और इम्पैक्टफुल अनुभव होगा।

नए ट्राइब्स से मिलवाएगी फिल्म

फिल्म का ट्रेलर दो नए ट्राइब्स – विंड ट्रेडर्स और ऐश पीपल क्लान से परिचय करवाता है। ऐश पीपल क्लान फायर हर्लिंग की क्षमता रखते हैं। फिल्म में वॉल्केनो फाइट्स, फैमिली ट्रेजेडी और इंटेंस एक्शन सीन्स शामिल हैं। सैम वर्थिंगटन एक बार फिर जेक सली की भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  Dhadak 2 Review: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म हुई रिलीज, यहां पढ़ें मूवी रिव्यू

लंबी होगी रनटाइम

कैमरन ने खुलासा किया कि ‘फायर एंड ऐश’ की रनटाइम 2022 की ‘द वे ऑफ वॉटर’ से लंबी होगी। यह फिल्म फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है जो पांडोरा की दुनिया को और विस्तार से दिखाएगी। ट्वेंटिएथ सेंचुरी स्टूडियो की यह ब्लॉकबस्टर फिल्म दिसंबर 2025 में रिलीज होने वाली है।

टेक्नोलॉजी में किया गया है इनोवेशन

फिल्म निर्माण के दौरान मोशन कैप्चर टेक्नोलॉजी में नए इनोवेशन किए गए हैं। कैमरन विशाल साउंडस्टेज पर यूनिटार्ड क्लैड एक्टर्स को निर्देश देते नजर आए। एक्टर्स के चेहरे पर डॉट्स लगाकर उनके एक्सप्रेशन कैप्चर किए गए। यह टेक्नोलॉजी कैमरन को अपनी विजन को बड़े पर्दे पर उतारने में मदद कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News