टाटा मोटर्स अपनी हैचबैक सेगमेंट की अपनी पॉपुलर कार टाटा टियागो को अपडेट करते हुए इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस वेरिएंट को एक्सटी (XT) नाम दिया है। कंपनी इस कंपनी इस वेरिएंट को टाटा टियागो एनआरजी के साथ भी लॉन्च करेगी जिसके बाद टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी हो जाएगी।
टाटा टियागो एक्सटी को कंपनी कई नए फीचर्स के साथ मार्केट में उतारने वाली है। टाटा मोटर्स ने टियागो एक्सटी को लॉन्च करने से पहले ही इस कार के एक्स जेड और एक्स जेड ए को मार्केट से हटा दिया है।
अगर आप भी टाटा टियागो के नए वेरिएंट को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस टाटा टियागो एक्सटी की कीमत से लेकर नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
टाटा टियागो एनआरजी एक्सटी में मौजूद फीचर्स में बदलाव न करते हुए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को जोड़ा है जिसमें 14 इंच के हाइपरस्टाइल अलॉय व्हील, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, बी पिलर टेप और रियर पार्सल सेल्फ जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है।
साथ में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, हरमन साउंड सिस्टम, 4 ट्विटर, जैसे फीचर्स को दिया गया है।
इन फीचर्स के अलावा कार कमें चारकोल ब्लैक इंटीरियर का विकल्प दिया जा रहा है जिसके फ्रंट फॉग लैम्प, रियर वॉशर और रियर वाइपर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
टाटा मोटर्स ने अपनी इस टाटा टियागो को छह ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जिसमें पहला XE, दूसरा XM, तीसरा XT(O), चौथा XT, पांचवा XZ और छठा XZ+ है और इन ट्रिमस के 16 वेरिएंट का विकल्प बाजार में मिलता है।
टाटा टियागो की शुरुआती कीमत 5.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.82 लाख रुपये हो जाती है। इसके अलावा टाटा टियागो एनआरजी की शुरुआती कीमत 6.83 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 7.38 लाख रुपये हो जाती है।
टाटा टियागो एक्सटी वेरिएंट लॉन्च होने के बाद इस हैचबैक का मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10, मारुति सेलेरियो, रेनॉल्ट क्विड, जैसी हैचबैक कारों के साथ होना तय है।