शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Australia News: सिडनी के बॉन्डी बीच पर आतंकी हमला, हनुक्का मना रहे 10 लोगों की मौत

Share

Sydney News: Australia News जगत से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। सिडनी के मशहूर बॉन्डी बीच पर दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी की है। इस हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले लोग यहूदी समुदाय के थे और हनुक्का का त्योहार मना रहे थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक हमलावर को मार गिराया है।

बॉन्डी बीच पर खौफनाक मंजर

यह भयावह घटना रविवार दोपहर नॉर्थ बॉन्डी बीच पर घटी। काले कपड़े पहने दो हमलावर वहां पहुंचे। उनके पास हाई पावर हथियार थे। उन्होंने भीड़ पर बिना रुके फायरिंग शुरू कर दी। Australia News रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने करीब 50 गोलियों की आवाजें सुनीं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग जान बचाने के लिए रेत पर भागते हुए दिख रहे हैं। चारों तरफ चीख-पुकार मच गई थी।

यह भी पढ़ें:  भूकंप: बांग्लादेश में आया 4.0 तीव्रता का भूकंप, मेघालय और गुजरात में भी महसूस हुए झटके

पुलिस की कार्रवाई और पीएम का बयान

पुलिस ने घटना पर तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने एक हमलावर को मौके पर ही ढेर कर दिया। पुलिस ने दूसरे हमलावर को जिंदा पकड़ लिया है। वह अभी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ हो रही है। न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने लोगों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने इसे एक भयावह घटना बताया है। पीएम ने गवर्नर और पुलिस कमिश्नर से बात की है। उन्होंने जनता को हर पल की जानकारी देने का वादा किया है।

यह भी पढ़ें:  ढाका हवाई अड्डा: हजरत शाहजलाल एयरपोर्ट पर भीषण आग से उड़ानें रद्द, भारतीय उड़ानें भी प्रभावित

त्योहार की खुशियां मातम में बदलीं

सिडनी में 14 दिसंबर से यहूदियों का त्योहार हनुक्का शुरू हुआ है। यह रोशनी और चमत्कार का पर्व है। यहूदी समुदाय इसे पार्कों और सिटी सेंटर्स में मनाता है। बॉन्डी बीच पर भी लोग इसी उत्सव के लिए जमा हुए थे। तभी यह हमला हुआ। इसे साफ तौर पर यहूदी विरोधी (Anti-Semitic) हमले के रूप में देखा जा रहा है। इस घटना ने पूरे ऑस्ट्रेलिया में सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News