Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया के नाम से शातिरों ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी है। इसे लेकर विस अध्यक्ष ने अपने फेसबुक मित्रों से अपील की है कि इस फर्जी आईडी की रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें, न ही किसी प्रकार से पैसे मांगने पर पैसे दें। फर्जी आईडी में मात्र 25 मित्र दर्शाए गए हैं।
जबकि उनकी असली आईडी में फेसबुक दोस्तों की संख्या चार हजार से अधिक है। सोशल मीडिया में शातिर अब उन बड़ी हस्तियों के नाम की फर्जी आईडी बना रहे हैं, जिनका समाज में अलग रुतबा और नाम है। उनके नाम का गलत इस्तेमाल करके शातिर लोगों से पैसे एंठ रहे हैं। ऐसे में जब विधानसभा अध्यक्ष को पता लगा कि उनके नाम से फर्जी आईडी बनाई गई है तो उन्होंने तुरंत अपनी असली आईडी से इससे बचने के लिए जरूरी संदेश डाल दिया।
डलहौजी कोर्ट में छह साल से चल रहे केस में विस अध्यक्ष हुए बरी
उधर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया सहित 39 लोगों को गुरुवार को डलहौजी न्यायालय में चल रहे एक मामले में बाइज्जत बरी कर दिया गया। इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि वर्ष 2017 में विस चुनाव के दौरान भाजपा ने राजनीतिक द्वेष के कारण उन पर एक झूठा मुकदमा दायर किया था। इसमें माननीय न्यायालय ने उन्हें और अन्य 39 नामजदों को बरी कर दिया है। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया पर तो उन्हें हमेशा ही भरोसा रहा है और उसी के चलते आज सत्य की जीत हुई है।