Himachal News: हिमाचल प्रदेश के अटल टनल रोहतांग के पास शनिवार को लापता हुए पर्यटक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान आकाश यादव के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के शाहपुर बहेन्टा गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस दुखद घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है।
शनिवार दोपहर मिली थी गुमशुदगी की खबर
बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) ने शनिवार दोपहर लाहुल-स्पीति पुलिस को युवक के लापता होने की सूचना दी थी। खबर मिलते ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया। जिला प्रशासन, पुलिस, अग्निशमन विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। शनिवार देर रात तक आकाश की तलाश जारी रही, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। अंधेरा और कठिन परिस्थितियों के कारण रात में ऑपरेशन रोकना पड़ा।
नॉर्थ पोर्टल की पहाड़ी पर मिला शव
बचाव दल ने रविवार सुबह दोबारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल (North Portal) की पहाड़ी पर आकाश मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल केलंग (RH Keylong) भिजवा दिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि युवक पहाड़ी पर कैसे पहुंचा और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई।

