गुरूवार, दिसम्बर 25, 2025

अटल बिहारी वाजपेयी: हिमाचल के गांवों की बदली थी तकदीर, 100वीं जयंती पर याद आए ‘भारत रत्न’

Share

Himachal News: भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती पर शिमला में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने रिज मैदान स्थित उनकी प्रतिमा पर नमन किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का हिमाचल से दिल का रिश्ता था। पहाड़ों के विकास में उनका योगदान कभी नहीं भुलाया जा सकता।

ग्राम सड़क योजना से बदली तस्वीर

डॉ. बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल बिहारी वाजपेयी की दूरदर्शी सोच का नतीजा है। इस योजना ने हिमाचल के दुर्गम इलाकों को सड़कों से जोड़ा है। इससे गांवों में खुशहाली आई और लोगों का जीवन आसान हुआ। यह योजना प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित हुई है।

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी: ईडी केस में कोर्ट का इनकार, कांग्रेस का बीजेपी मुख्यालय पर हल्ला बोल, कहा- आधारहीन था केस

पहाड़ों का दर्द समझते थे अटल जी

पूर्व प्रधानमंत्री हमेशा पहाड़ी राज्यों की मुश्किलों को समझते थे। उन्होंने ऐसी नीतियां बनाईं जिनका फायदा आज भी हिमाचल को मिल रहा है। अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन राष्ट्र सेवा और सुशासन की मिसाल है। उनके विचार आज भी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News