गुरूवार, जनवरी 15, 2026
8.3 C
London

अंतरिक्ष में अचानक बिगड़ी एस्ट्रोनॉट की तबीयत, NASA ने 25 साल के इतिहास में पहली बार उठाया यह बड़ा कदम

Washington/Space News: इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर एक बड़ी घटना घटी है। नासा (NASA) ने अपने 25 साल के इतिहास में पहली बार मेडिकल इवैक्यूएशन किया है। एक एस्ट्रोनॉट की तबीयत खराब होने के कारण पूरा क्रू समय से पहले धरती पर लौट रहा है। स्पेसएक्स (SpaceX) का क्रू ड्रैगन कैप्सूल चार यात्रियों को लेकर स्टेशन से निकल चुका है। यह टीम गुरुवार को प्रशांत महासागर में सैन डिएगो के पास उतरेगी।

एस्ट्रोनॉट की पहचान रखी गई गुप्त

नासा ने बीमार एस्ट्रोनॉट की पहचान और बीमारी का खुलासा नहीं किया है। एजेंसी ने केवल इतना बताया है कि संबंधित सदस्य की हालत स्थिर है। यह कोई जानलेवा इमरजेंसी नहीं है, लेकिन मेडिकल जांच जरूरी थी। यह मिशन अगस्त 2025 में शुरू हुआ था। इसे फरवरी 2026 में खत्म होना था, लेकिन इसे एक महीने पहले ही समाप्त कर दिया गया। इससे पहले 7 जनवरी को एक स्पेसवॉक भी रद्द कर दी गई थी।

यह भी पढ़ें:  आतंकवाद: अमेरिका ने बीएलए और मजीद ब्रिगेड को घोषित किया विदेशी आतंकवादी संगठन, जानें क्यों

क्रू मेंबर्स ने क्या कहा?

पायलट माइक फिंके ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बीमार साथी स्थिर और सुरक्षित है। यह फैसला पूरी मेडिकल जांच के लिए लिया गया है। वहीं, कमांडर जेना कार्डमैन ने कहा कि वापसी का समय अचानक आया है। उन्होंने खुशी जताई कि उनका क्रू एक परिवार की तरह इस मुश्किल वक्त में साथ खड़ा रहा। लौटने वाले यात्रियों में जेना और माइक के अलावा JAXA के किमिया यूई और रोस्कोस्मोस के ओलेग प्लाटोनोव शामिल हैं।

इतिहास में पहली बार हुई ऐसी वापसी

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के 25 साल के इतिहास में यह पहला मेडिकल इवैक्यूएशन है। कंप्यूटर मॉडल हर तीन साल में ऐसी संभावना जताते थे, लेकिन ऐसा कभी हुआ नहीं था। इससे पहले रूसी प्रोग्राम में 1985 में ऐसा मामला सामने आया था। तब व्लादिमीर वासियुटिन को गंभीर इन्फेक्शन के कारण मिशन बीच में छोड़ना पड़ा था। इस घटना के बाद स्टेशन पर क्रू की संख्या कुछ समय के लिए कम हो गई है।

यह भी पढ़ें:  नेपाल संकट: पूर्व CJI सुशीला कार्की हो सकती है नेपाल की नई प्रधानमंत्री, Gen-Z आंदोलनकारियों ने की ऑनलाइन वोटिंग

स्पेसवॉक पर लगी अस्थायी रोक

स्टेशन पर अब रूटीन या इमरजेंसी स्पेसवॉक स्थगित रहेंगे। स्पेसवॉक के लिए दो लोगों और बैकअप सपोर्ट की जरूरत होती है, जो अभी संभव नहीं है। नासा के नए एडमिनिस्ट्रेटर जेरेड आइजैकमैन ने पद संभालते ही यह पहला बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने एस्ट्रोनॉट्स की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया है। नासा और स्पेसएक्स अब फरवरी के मध्य में क्रू-12 के नए सदस्यों को भेजने की तैयारी कर रहे हैं।

Hot this week

पुलिस मुठभेड़: रेवाड़ी में बदमाशों के साथ भीषण गोलीबारी, अवैध हथियार बरामद

Haryana News: रेवाड़ी पुलिस ने दो खतरनाक बदमाशों के...

मराठवाड़ा में ‘मौत’ का तांडव: 5 साल, 5 हजार लाशें और एक डरावना सच!

Maharashtra News: महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र से एक दिल...

पतंग की डोर बनी काल बाइक सवारों का गला रेता, सड़क पर तड़पकर तोड़ा दम

Telangana/Karnataka News: मकर संक्रांति के उत्साह के बीच पतंगबाजी...

Related News

Popular Categories