Asia Cup Winning Captains: टीम इंडिया के लिए वनडे विश्व कप 2023 से पहले बड़ी टॉनिक मिल गई है। वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 15 दिन से कुछ ज्यादा का वक्त बचा हुआ है, इस बीच एशिया कप का खिताब जीतकर भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं। रोहित शर्मा ने फुलटाइम कप्तान बनने के बाद पहला बड़ा टूर्नामेंट जीता है। इस बीच रोहित शर्मा ने एशिया कप जीतकर न केवल रोहित शर्मा ने एसएस धोनी की बराबरी कर ली है, बल्कि पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की भी बराबरी कर ली है।
रोहित शर्मा ने रचा इतिहास-
इससे पहले 2018 में भी भारत रोहित की कप्तानी में ही चैंपियन बना था। रोहित शर्मा ने इस एशिया कप में अपने 10 हजार रन पूरे किए। इसके अलावा उन्होंने अपने करियर के 200 कैच भी पूरे किए। रोहित ने इस एशिया कप में सचिन के बड़े रिकॉर्ड्स पर अपने नाम की मुहर लगवाई।
सचिन को किया पीछे-
रोहित शर्मा वनडे एशिया कप में दस बार पचास से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं। रोहित सबसे कम पारियों में वनडे में आठ हजार रन पूरे करने वाले ओपनर खिलाड़ी है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर, जिन्होंने वनडे की 179 पारियों में ओपनर के तौर पर 8 हजार रन पूरे किए थे। वहीं, अमला ने 173 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था।
सबसे ज्यादा एशिया कप फाइनल खेलने वाले भारतीय-
रोहित शर्मा सबसे ज्यादा 5 बार एशिया कप फाइनल खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, अगर कुल मैचों की बात करें तो धोनी अभी भी रोहित से आगे हैं, जिन्होंने 14 और रोहित ने 11 मैच खेले हैं।
कप्तान के तौर पर रोहित-
ऐसे में आज हम आपके लिए वो टूर्नामेंट्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिन्हें रोहित ने एक कप्तान के तौर पर अपनी टीम के नाम किया है।
भारत टीम ने सबसे पहला एशिया कप दिग्गज सुनील गावस्कर की कप्तानी में जीता था. भारत ने फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त देकर पहला खिताब अपने नाम किया था. वहीं टीम का आखिरी खिताब 2018 में रोहित शर्मा की कप्तानी में आया था, जब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था. वहीं आइए जानते हैं अब तक भारत किन खिलाड़ियों की कप्तानी में एशिया कप जीत चुका है.
भारत के लिए एशिया कप जिताने वाले कप्तान
- सुनील गावस्कर- 1984 में
- दिलीप वेंगसरकर- 1988 में
- मोहम्मद अजहरूद्दीन- 1991 में
- मोहम्मद अजहरूद्दीन- 1995 में
- महेंद्र सिंह धोनी- 2010 में
- महेंद्र सिंह धोनी- 2010 में
- रोहित शर्मा- 2018 में.
बता दें कि अब तक मोहम्मद अजहरूद्दीन और एमएस धोनी ही सिर्फ ऐसे दो कप्तान गुज़रे हैं, जिन्होंने भारत को दो बार एशिया कप का खिताब जितवाया है. अब इस साल रोहित शर्मा ने यह कारनामा करके दिखाया है। जिसके चलते वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया के हौसले बुलंद दिख रहे है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वर्ल्ड कप में टीम इंडिया क्या करती है और कैसे सबको धूल चटा कर विश्व विजयी बनती है।