Hockey News: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से करारी हार देकर यह उपलब्धि हासिल की। यह भारत का इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में चौथा खिताब है।
टीम ने इससे पहले वर्ष 2003, 2007 और 2017 में भी यह टूर्नामेंट जीता था। इस जीत के साथ भारत ने एशिया में अपने दबदबे को एक बार फिर स्थापित किया है। पूरे टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
सेमीफाइनल में चीन को मिली थी करारी हार
फाइनल से पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने चीन को 7-0 से हराया था। इस जबरदस्त जीत ने टीम के आत्मविश्वास को काफी बढ़ाया था। टीम ने फाइनल में भी उसी जोश और दबदबे के साथ खेलते हुए कोरिया को पीछे छोड़ दिया।
फाइनल मुकाबला काफी हद तक एकतरफा रहा। भारत ने शुरू से ही खेल पर दबाव बनाए रखा। कोरियाई टीम भारत के आक्रमणों का प्रभावी जवाब नहीं दे पाई। भारतीय रक्षा ने भी कोरिया को गोल के अवसर कम ही दिए।
अमित रोहिदास ने दिया शानदार प्रदर्शन
खेल के 50वें मिनट में भारत को एक महत्वपूर्ण पेनल्टी कॉर्नर मिला। अमित रोहिदास ने इस मौके का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए गोल दागा। इस गोल के साथ भारत ने 4-0 की मजबूत बढ़त बना ली थी।
दक्षिण कोरिया ने मैच के आखिरी क्वार्टर में एक सम्मानजनक गोल किया। सोन डायन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर टीम के लिए एकमात्र स्कोर बनाया। हालांकि यह गोल मैच का नतीजा बदलने के लिए पर्याप्त नहीं था।
