Bollywood News: हिन्दी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं की फिल्मों में बतौर विलेन अपनी एक अलग पहचान बना चुके अभिनता आशीष विद्यार्थी अचानक से चर्चाओं में आ गए हैं। उनकी यह चर्चाएँ किसी फिल्म को लेकर या किसी बड़े पुरस्कार को लेकर नहीं हो रही हैं, अपितु उनकी चर्चा दूसरी शादी को लेकर हो रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी की है।
आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से गुपचुप शादी रचाई। इस कपल ने गुरुवार 25 मई को अपने करीबी लोगों के बीच कोर्ट मैरिज की। आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, जिन्दगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्स्ट्रा-ऑर्डनिरी फीलिंग है। आशीष ने अपनी यह शादी कोलकाता कोर्ट में की है। हालांक अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं आई है कि आशीष और उनकी दूसरी पत्नी रूपाली में उम्र का कितना अन्तर है।