28.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

Asha Bhosle Birthday: छोटे से गांव सांगली में हुआ जन्म, गाए 12 हजार से ज्यादा गाने, अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड दर्ज है नाम

- विज्ञापन -

Asha Bhosle Birthday: संगीत की दुनिया की वो रौशनी जिसकी चमक हर सदी में बरक़रार रहेगी. अपनी सुरीली आवाज़ से कई दशकों तक हिंदी फिल्म जगत में जादू बिखेरने वाली गायिका आशा भोंसले का आज जन्मदिन (Happy Birthday Asha Bhosle) है. 8 सितंबर 1933 को महाराष्ट्र के ‘सांगली’ में जन्मी ‘आशा ताई’ अब तक 20 भाषाओं में 12,000 से ज्यादा गाने गा चुकी हैं. हालांकि इस सफर में उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले. बहन लता मंगेशकर की तरह ही आशा भोसले ने भी हिंदी सिनेमा को कई सदाबहार और दिलकश नगमें दिए हैं. ऐसे में आशा भोंसले के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी ज़िंदगी से जुड़ी कुछ अहम बातें बताने जा रहे हैं.

बहन लता के साथ गाती थीं गानें

आशा ताई का जन्म 1933 में महाराष्ट्र के एक छोटे से गांव सांगली में हुआ था. महज दस साल की उम्र में उन्होंने गायिकी की दुनिया में कदम रख दिया था, उनका पहला गाना मराठी था. यह साल 1943 में आया था। गाने का नाम ‘चला चला नव बाला’ था. बहुत कम लोगों को यह पता होगी कि आशा भोसले ने अपने परिवार का समर्थन करने के लिए अपनी बहन लता मंगेश्कर के साथ गाना शुरू किया था. 16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला सोलो गाना फिल्म ‘रात की रानी’ के लिए गाया.

- विज्ञापन -

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज है नाम

आशा भोसले ने 1948 से हिंदी फिल्मों में गाना शुरु किया और उसके बाद उन्होंने कई भाषाओं में गीत गाए. आशा ताई को अब तक फिल्मफेयर अवार्ड में 7 बेस्ट फीमेल प्लेबैक पुरस्कारों से नवाजा गया है, उन्हें 2 राष्ट्रीय फिल्म पुस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. आशा भोंसले को 2008 में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया जा चुका है. बता दें कि आशा ताई ने 22 भाषाओं में 11000 से अधिक गाने गा कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार