Kinnaur News: किन्नौर जिला के निगुलसरी में तीन दिन पूर्व हुए भारी भूस्खलन से अवरुद्ध हुए एनएच को बहल करने के लिए अब भारतीय सेना की भी मदद ली जा रही है। तीन दिनों से प्रदेश सरकार के राजस्व, बागबानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी स्वयं मौके पर मौजूद रह कर सामंजस्य स्थापित कर कार्य की गति दे रहे हैं, ताकि अंतराष्ट्रीय सीमाओं को जोडऩे वाले इस सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण एनएच मार्ग को जल्द से जल्द बहल किया जा सके।
बता दे कि किन्नौर जिला के निगुलसरी के पास बीते तीन दिनों से अवरुद्ध 400 मीटर सडक़ मार्ग बहाल करने के लिए इस समय 4 एलएनटी, 2 आरओसी, 4 कंप्रेसर, 3 डोजर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित कर्मचारी, कारगार घटना स्थल पर 24 इंटू 7 काम करने में जुटे हुए हैं। स्वयं मंत्री जगत सिंह नेगी तीन दिनों से ही घटना स्थल पर मौजूद हर कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बता दे कि सडक़ बहाली कार्य में एक स्थान पर पहाड़ी से लगातार चट्टानों के गिरने से कार्य में रुकावट पैदा हो रही है।
आज एक्सपर्ट की मदद से उस पहाड़ी की भी मॉनिटरिंग की गई, ताकि पहाड़ी से लूज चट्टानों को ही नीचे गिराया जा सके। निगुलसरी में अवरुद्ध मार्ग के कारण किन्नौर के सेब सहित मटर उत्पादकों के सामने संकट पैदा हो गया है। पूरे जिला में पेट्रोल, डीजल, एलपीजी की राशनिंग शुरू हो गई है। किसी भी पेट्रोल पंप पर आम वाहन चालकों को तेल नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि इस समय किन्नौर जिला के निचले सहित माध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में सेब सहित मटर सीजन पूरे योवन पर है। यदि पेट्रोल पंपों पर तेल की उपलब्धता हो, तो सेब को वाया काजा-मनाली होते देश के मंडियों में भेजा जा सकता है। रविवार को दो सेब से भरे ट्रकों की वाया काजा देश के मंडियों में भेजा गया। अभी भी टापरी से फल मंडी में 10 हजार से अधिक सेब पेटियां फंसी पड़ी हैं। इसी तरह निचार सहित कल्पा ब्लॉक के कई बागबान सडक़ बहाली के इंतजार में राह ताक रहे हैं।