6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

कर्नाटक में 700 बिलियन डॉलर से बनेगा एप्पल का iPhone प्लांट, एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Apple Plant in Karnataka: टेक दिग्गज ऐपल अपने iPhone प्लांट को चीन से भारत लाने की योजना पर काम कर रही है। क्यूपर्टिनो-दिग्गज अब 700 बिलियन डॉलर की लागत से कर्नाटक में नए iPhone प्लांट लगाएगी। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कंफर्म किया है कि ऐपल कर्नाटक में 300 एकड़ के एरिया में अपने iPhone फैक्टरी लगाएगी। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा है कि इस प्लांट के लगने के बाद लोगों को 100,000 नौकरियां मिलेंगी।

मिलेंगी 100,000 नौकरियां
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में 300 एकड़ के एरिया में नई एप्पल फैक्ट्री लगाएगी जाएगी। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी ट्वीट करके कहा कि इस प्लांट के लगने से यहां 100,000 नौकरियों के अलावा बहुत सारे नए अवसर पैदा होंगे। हम माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए अपना काम करेंगे।

300 एकड़ में बनेगा प्लांट
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार फॉक्सकॉन कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हवाई अड्डे के पास 300 एकड़ की जगह में एक कारखाना बनाने की योजना बना रही है। इस कारखाने का में iPhone के पार्ट्स और ऐपल के हैंडसेट भी बनाए जा सकते हैं। इसके अलावा, फॉक्सकॉन अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन व्यवसाय के कुछ घटकों के निर्माण के लिए भी उसी साइट का उपयोग कर सकती है। हालांकि, ऐपल ने इस मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।

Latest news
Related news
error: Content is protected !!