Tech News: एप्पल अपने आईफोन 17 सीरीज में बड़े बदलाव लाने वाला है। कंपनी प्लस वेरिएंट को हटाकर इसकी जगह ‘एयर’ वेरिएंट पेश करेगी। सीरीज में तीन मॉडल – आईफोन 17, आईफोन 17 प्रो और आईफोन 17 प्रो मैक्स शामिल होंगे। इनके सितंबर में लॉन्च होने की उम्मीद है।
आईफोन 17 सीरीज की कीमत और उपलब्धता
लीक्स के अनुसार, आईफोन 17 सीरीज 9 सितंबर को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगी। भारत में आईफोन 17 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये, अमेरिका में 899 डॉलर और दुबई में 3,301 AED हो सकती है। वहीं आईफोन 17 प्रो मैक्स भारत में 1,64,900 रुपये, अमेरिका में 2,300 डॉलर और दुबई में 7,074 AED की कीमत पर उपलब्ध हो सकता है।
आईफोन 17 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
आईफोन 17 में 48MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल वाला डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है। डिवाइस में एप्पल A19 प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ 6.3-इंच का डिस्प्ले हो सकता है।
आईफोन 17 प्रो मैक्स में 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप (प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो) मिलने की उम्मीद है। यह एप्पल A19 प्रो चिपसेट, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है।
दोनों मॉडल्स में 24MP फ्रंट कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला प्रोमोशन डिस्प्ले मिल सकता है। एप्पल का यह नया सीरीज टेक एंथुजियस्ट्स के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
