27.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

Anurag Kashyap and Kangana Ranaut: अनुराग कश्यप के कॉमेंट पर कंगना का जवाब, बोली, भयंकर वाली टैलेंटेड हूं

- विज्ञापन -

Anurag Kashyap and Kangana Ranaut: कंगना रनौत अपनी फिल्मों के साथ बयानों से भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में से हैं। अपनी बात रखनी हो या फिर किसी पर निशाना साधना हो वह बिल्कुल भी संकोच नहीं करतीं। बॉलीवुड के बड़े-बड़े नामों से वह खुलकर पंगे ले चुकी हैं। लेटेस्ट पोस्ट में कंगना ने खुद को सबसे महान बताया (GOAT) और कहा कि वह बहुत बदतमीज और थोड़ी बिगड़ी हुई हैं। कंगना ने आगे कहा कि उनकी इस बात से सभी लोग सहमत होंगे चाहे वह किसी भी विचारधारा के हों। 

खुद की तारीफ में कही ये बातें

कंगना लिखती हैं, ‘ये बात पर सब सहमत होते हैं, लेफ्ट राइट दोनों विचारधारा। 

- विज्ञापन -
  • 1. एक तो मैं बहुत बदतमीज हूं
  • 2. हिंसक और अतिवादी हूं, मुझे हिंसा पसंद है और हिंसा को मैं। 
  • 3. थोड़ी बिगड़ी हुई और बहुत जिद्दी हूं
  • 4. और भयंकर वाली टैलेंटेड हूं। मतलब G.O.A.T. (Greatest of all times) टाइप। इसको कहते हैं बैटमैन… वही हूं मैं।’ 

अनुराग और हंसल का वीडियो किया शेयर

कंगना ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें जीशान अय्यूब और अनुराग कश्यप ने JIST को इंटरव्यू दिया। जीशान कहते हैं, ‘एक एक्टर के तौर पर कमाल हैं।’ आगे अनुराग कहते हैं, ‘कंगना का कोई सानी नहीं है। वह सबसे अच्छी एक्ट्रेसेस में से है। काम को लेकर बहुत गंभीर है। उसका टैलेंट आप उससे छीन नहीं सकते।’

कंगना ने एक अन्य वीडियो हंसल मेहता का शेयर किया। आज तक के साथ इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर कमाल हैं वह। हिंदुस्तान में बहुत कम एक्ट्रेसेस आई हैं जैसे कंगना ने काम किया है। सिमरन एक कमजोर फिल्म थी लेकिन उसमें कंगना की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं थी। उस चीज का मैं सम्मान करता हूं। भले ही हमारे निजी मतभेद रहे हैं लेकिन एक आर्टिस्ट के तौर पर उनकी रेस्पेक्ट करता हूं।’ दोनों वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने हाथ जोड़ने वाला इमोजी बनाया।

- विज्ञापन -

कंगना की आने वाली फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ है। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। इसके अलावा कंगना के पास ‘तेजस’ और ‘इमरजेंसी’ है।

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार