Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सिरमौर के बाद अब मंडी जिले में एक निजी बस दुर्घटना का शिकार हो गई है। करसोग क्षेत्र में सोमवार सुबह यह हादसा हुआ, जिसने लोगों की सांसे थाम दीं। गनीमत रही कि इस घटना में कोई बड़ा जानी नुकसान नहीं हुआ। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हालांकि, चार से पांच लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
कच्ची सड़क से नीचे लुढ़की बस
जानकारी के मुताबिक, यह घटना करसोग के चरखंडी के पास घटी। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे ‘चेतन’ नाम की निजी बस अनियंत्रित हो गई। बस कच्ची सड़क से नीचे की ओर लुढ़क गई। गनीमत यह रही कि बस ज्यादा गहरी खाई में नहीं गई। हादसे के वक्त बस में सवारियां कम थीं, जिससे बड़ा हादसा टल गया। हिमाचल प्रदेश की दुर्गम सड़कों पर ऐसे हादसे अक्सर लोगों को डरा देते हैं।
हरिपुरधार के बाद दूसरा हादसा
मौके से एक महिला ने वीडियो शेयर कर बताया कि बस सड़क से नीचे पलट गई थी। राहत की बात है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें मामूली खरोंचें आई हैं। गौरतलब है कि हाल ही में 9 जनवरी को सिरमौर के हरिपुरधार में भी एक बस हादसा हुआ था। वहां ओवरलोडिंग के कारण 39 सीटर बस खाई में गिर गई थी, जिसमें 82 लोग सवार थे। हिमाचल प्रदेश में कुछ ही दिनों के भीतर यह दूसरी बस दुर्घटना है।
