रविवार, दिसम्बर 28, 2025

बांग्लादेश में फिर हैवानियत, हिंदू युवक को घर में जिंदा जलाया, खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह

Share

Bangladesh News: बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दीपू और अमृत के बाद अब पलाश कांती साहा की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। पिरोजपुर में दंगाइयों ने पलाश को घर में बंद कर आग के हवाले कर दिया। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस घटना की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर Bangladesh News से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी शेयर किया है।

घर में कैद कर लगाई आग

चश्मदीदों के मुताबिक यह घटना बेहद दर्दनाक थी। हमलावरों ने पलाश को उनके ही घर में कैद कर दिया। इसके बाद बाहर से आग लगा दी। सामने आए वीडियो में घर धू-धू कर जलता दिख रहा है। बाहर खड़े लोग चीख-पुकार कर रहे हैं। यह घटना 27 दिसंबर की सुबह दुमुरिया गांव में घटी। इससे पहले भी पिरोजपुर के पश्चिम दुमुरीतला गांव में हिंदू परिवारों के पांच घर जला दिए गए थे।

यह भी पढ़ें:  सड़क हादसा: मथुरा में हाईटेंशन तार गिरने से सीएनजी कार में आग, युवक की जलकर मौत

अमित मालवीय का बड़ा दावा

अमित मालवीय ने एक्स (ट्विटर) पर Bangladesh News साझा करते हुए गहरी चिंता जताई। उन्होंने लिखा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। इस्लामी कट्टरपंथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। मालवीय ने बताया कि पीड़ितों को निशाना बनाकर हिंसा की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें:  भूटान रेल लिंक: भारत और भूटान के बीच पहली रेलवे लाइन का ऐलान, जानें कितना आएगा खर्च

बंगाल हिंसा से की तुलना

भाजपा नेता ने इस हिंसा की तुलना पश्चिम बंगाल के दंगों से की। उन्होंने मालदा और मुर्शिदाबाद में हुई सांप्रदायिक हिंसा का जिक्र किया। मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी के शासनकाल में भी ऐसे ही हालात थे। वहां हिंदू घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया गया था। उस दौरान पिता-पुत्र हरगोबिंद दास और चंदन दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। बांग्लादेश की मौजूदा स्थिति ने उन डरावनी यादों को फिर से ताजा कर दिया है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News