Shimla News: प्रदेश में सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक गुमनाम पत्र चर्चाओं में रहा। हिमाचल के दो आला अधिकारियों के खिलाफ यह पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित किया गया है।
गुमनाम पत्र में अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पत्र लिखने वाले ने अपना नाम और पहचान उजागर नहीं की है।
हालांकि, लिखने वाले ने खुद को हमीरपुर जिले का निवासी बताया है और सरकारी कर्मचारी होने के भी साफ संकेत दिए हैं। वायरल हो रहे इस पत्र में शिकायतकर्ता कह रहा है कि वह खुद भी पहले सीएम कार्यालय में रह चुका है। उसने जब इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात करनी चाही तो उसका शोषण हो रहा है।
उसे परेशान किया गया। तंग आकर सचिवालय में तैनाती लेनी पड़ी। उसने लिखा है कि एक कड़क और ईमानदार अफसर को एक महत्वपूर्ण पद से हटवा दिया गया। कर्मचारी ने यह भी लिखा है कि अगर इस मामले में कड़ी कार्रवाई की जाती है तो जांच में सहयोग के लिए वह खुलेआम तैयार है।