25.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

कांग्रेस की गारंटियों की तरह झूठी निकली 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी की घोषणा: जयराम ठाकुर

Shimla News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता से वादे कर वाहवाही लूटती है और बाद में उन्हें पूरा नहीं करती। ये कांग्रेस की आदत बन गयी है.

कांग्रेस ने चुनाव से पहले दस गारंटी दी, लेकिन एक भी पूरी नहीं की। इसी तरह दिवाली के दौरान सुख सरकार ने डिपुओं में प्रति व्यक्ति 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देने की घोषणा कर मीडिया में खूब वाहवाही लूटी थी और दिवाली के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी लोगों को चीनी नहीं मिल पाई है. इतना ही नहीं सरकार ने प्रति व्यक्ति 500 ग्राम चीनी भी नहीं दी जो नियमित रूप से हर माह डिपुओं में दी जाती है।

- विज्ञापन -

नेता प्रतिपक्ष ने शनिवार को एक बयान में कहा कि विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस महंगाई को लेकर शोर मचाती थी और जब सरकार में आई तो हर जगह महंगाई बढ़ा दी. डिपुओं पर मिलने वाले राशन के दाम बीस प्रतिशत बढ़ा दिए गए। डिपो में उपलब्ध दालों की संख्या तीन से घटाकर दो कर दी गई। इसी तरह कांग्रेस सरकार भी सुख की सरकार का नारा देकर प्रदेश की जनता को दुख देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के लिए 9655 घरों के निर्माण को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार का आभार जताया है। केंद्र द्वारा हिमाचल प्रदेश के लोगों को 6551 प्रधानमंत्री आवास पहले ही दिए जा चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में आवासों की मंजूरी से आपदा प्रभावित लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -