रविवार, जनवरी 4, 2026
3.3 C
London

अंकिता भंडारी केस: पुलिस ने बताया कौन है वो ‘VIP’, लेकिन अभिनेत्री के दावे ने उड़ाए सबके होश!

Uttarakhand News: अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक नया और बड़ा मोड़ सामने आया है। पुलिस ने शनिवार को उस रहस्यमयी ‘वीआईपी’ (VIP) की पहचान उजागर कर दी है। पुलिस अधिकारी ने साफ किया है कि इस मामले में कोई बड़ा वीआईपी शामिल नहीं था। जांच में जिस व्यक्ति का नाम सामने आया है, वह नोएडा का एक आम नागरिक है। यह खुलासा Uttarakhand News में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कौन है वो कथित VIP?

हरिद्वार के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शेखर सुयाल ने इस राज से पर्दा उठाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की चैट में जिस ‘वीआईपी’ का जिक्र था, वह धर्मेंद्र कुमार उर्फ प्रधान है। वह नोएडा का रहने वाला है। पुलिस ने जांच के दौरान धर्मेंद्र से पूछताछ की थी। पता चला कि हत्या से दो दिन पहले वह किसी काम से वहां आया था। उसने वनंत्रा रिजॉर्ट में सिर्फ खाना खाया था। रिजॉर्ट के रिकॉर्ड ने भी इस बात की पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें:  सरकारी सीमेंट कांड: लाड़थ पंचायत में रखे-रखे पत्थर बन गए 60 सीमेंट के बैग, जांच की उठी मांग

अभिनेत्री ने लगाया गंभीर आरोप

पुलिस के दावे के विपरीत, एक वायरल वीडियो ने खलबली मचा दी है। खुद को पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया है कि अंकिता हत्याकांड में शामिल असली वीआईपी बीजेपी का नेता ‘गट्टू’ है। सनावर का कथित ऑडियो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इससे Uttarakhand News की सियासत गरमा गई है।

कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग

अभिनेत्री के इन आरोपों के बाद विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस ने पूरे मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में जांच होनी चाहिए। गौरतलब है कि एसपी शेखर सुयाल 2022 में इस हत्याकांड की जांच करने वाली एसआईटी (SIT) टीम के सदस्य रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड: त्यूणी में तीन युवकों की रहस्यमय मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Hot this week

Related News

Popular Categories