शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

पशु तस्करी: स्वारघाट में तेल टैंकर से बरामद हुए तीन गाय और पांच बैल, एक की हो चुकी थी मौत

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के स्वारघाट में पशु तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस और आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई में एक तेल टैंकर से आठ मवेशी बरामद किए गए। टैंकर में तीन गाय और पांच बैल थे, जिनमें एक बैल मृत पाया गया।

टैंकर में दर्दनाक दृश्य

पुलिस को टैंकर से अजीब आवाजें सुनाई दीं। तलाशी के दौरान टैंकर खोलने पर अंदर का नजारा चौंकाने वाला था। मवेशियों को टैंकर में ठूंस-ठूंस कर भरा गया था। एक बैल की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बाकी मवेशी बुरी हालत में मिले। टैंकर में विशेष दरवाजा बनाया गया था, जो तस्करी की योजनाबद्ध साजिश को दर्शाता है।

यह भी पढ़ें:  बिहार चुनाव: भाजपा की सियासी चाल, 6 जिलों में नहीं उतारे उम्मीदवार; जानें कौन-कौन से जिले शामिल

चालक और तस्कर फरार

हादसे के बाद टैंकर चालक और एक अन्य व्यक्ति मौके से फरार हो गए। प्रारंभिक जांच में टैंकर का नंबर हरियाणा का पाया गया। पुलिस ने टैंकर मालिक की पहचान कर ली है और उसे जल्द हिरासत में लेने की तैयारी है। मामले की जांच जारी है।

मवेशियों की हालत नाजुक

बरामद मवेशियों को नजदीकी गोशाला में भेजा गया। पशु चिकित्सकों के अनुसार, टैंकर के दमघोंटू माहौल ने मवेशियों की हालत बिगाड़ दी। जीवित गायों और बैलों का इलाज चल रहा है। पुलिस इस पशु तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने के लिए सक्रिय है।

यह भी पढ़ें:  Indian Army: श्रीलंका में खत्म हुआ रेस्क्यू मिशन, 7 हजार लोगों का किया सफल इलाज
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News