शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

पशु तस्करी: डाक कंटेनर में भर रखी थी 17 भैंसे और 8 कटड़े, पुलिस ने नसीम, फैसल और इंतजार के खिलाफ दर्ज किया मामला

Share

Himachal News: मंडी जिले के सुंदरनगर में एक डाक पार्सल कंटेनर का इस्तेमाल पशु तस्करी के लिए किए जाने का मामला सामने आया है। मंगलवार रात लोगों ने इस कंटेनर को रोककर खोला तो उसमें 17 भैंसें और 8 कटड़े मिले। तीन संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया है जो उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं।

कैसे लगी भनक और कैसे हुई पकड़

जड़ोल पंचायत के वार्ड सदस्य राज ठाकुर को इस घटना की पहले से ही जानकारी मिल गई थी। उन्होंने अन्य लोगों के साथ मिलकर पहले एपीएमसी नाके पर कंटेनर को रोकने का प्रयास किया। वहां से वह भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा किया और आखिरकार भवाणा टनल के पास देहवी में उसे घेर लिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: सीमेंट फैक्टरियों में पूर्व सैनिकों के लिए 168 नए ट्रकों की अनुमति, दो महीने में करनी होगी तैनाती

कंटेनर खोलने पर मिला चौंकाने वाला नजारा

जब लोगों ने डाक के कंटेनर का दरवाजा खोला तो वहां का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। अंदर 17 भैंसें और 8 कटड़े बेहद तंग और अमानवीय हालात में ठूंस कर रखे गए थे। पशुओं को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही थी। यह देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपियों से पूछताछ

मौके पर पहुंची डैहर पुलिस चौकी की टीम ने आरोपियों से पूछताछ की। पकड़े गए तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं। उनके नाम नसीम, मोहम्मद फैसल और इंतजार हैं। उनके पास पशुओं को ले जाने के कोई कानूनी दस्तावेज नहीं थे।

पशुओं को सौंपा गया मालिक के हवाले

पुलिस ने उस व्यक्ति से संपर्क किया जिससे ये भैंसें खरीदी गई थीं। वह व्यक्ति मौके पर पहुंचा। स्थानीय पंचायत की मध्यस्थता में सभी पशुओं को उसके हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने बीएनएसएसए की धारा 173 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  बिलासपुर: सादिक मोहम्मद ने जम्मू से रजिस्टर्ड डाक से भेजा तीन तलाक, पुलिस ने दर्ज किया मामला

तस्करी का साफ था इरादा

पशुओं को इस तरह अमानवीय तरीके से एक बंद कंटेनर में ले जाना साफ तौर पर तस्करी की ओर इशारा करता है। आरोपियों ने बताया कि वे इन पशुओं को डिनक गांव से लेकर जा रहे थे, लेकिन उनके पास इसका कोई भी कानूनी प्रमाण नहीं था। पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों को हिदायत देकर छोड़ दिया है और जांच जारी है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News